नई दिल्‍ली: अश्‍वनी लोहानी को राष्‍ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया का नया चेयरमैन एण्‍ड मैनेजिंग डायरेक्‍टर नियुक्‍त किया गया है. एयर इंडिया के सीएमडी के तौर पर उनका यह दूसरा कार्यकाल होगा. अप्‍वाइंटमेंट कमेटी ऑफ केबिनेट द्वारा जारी आदेश के अनुसार अश्‍वनी लोहानी अगले एक साल तक एयर इंडिया के सीएमडी रहेंगे. उल्‍लेखनीय है कि अश्‍वनी लोहानी इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ इंजीनियर्स (आईआरएसएमई) के वर्ष 1980 बैच के अधिकारी हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अश्‍वनी लोहानी इससे पहले भी एयर इंडिया के सीएमडी के तौर पर सितंबर 2015 से अगस्‍त 2017 तक कार्य कर चुके हैं. अश्‍वनी लोहानी ने सितंबर 2015 में घाटे से जूझ रही एयर इंडिया के सीएमडी के तौर पर पदभार ग्रहण किया था. अपने दो साल के कार्यकाल में अश्‍वनी लोहानी एयर इंडिया को ऑपरेटिंग प्रॉफिट में लाने में कामयाब रहे थे. अश्‍वनी लोहानी को 23 अगस्‍त 2017 को भारतीय रेलवे बोर्ड का चेयरमैन नियुक्‍त किया गया था. 



एयर इंडिया में पहले कार्यकाल से पहले अश्‍वनी लोहानी भोपाल में मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक के पद पर कार्यरत थे. लोहानी एक मकेनिकल इंजीनियर हैं. वे इंडियन स्टीम रेलवे सोसाइटी के संस्थापक सदस्यों में से एक है. इसके अलावा सीआईआई नेशनल टूरिज़म काउंसिल के सदस्य और चार्ट्ड इंस्टीट्यूट ऑफ लॉजिस्टिक्स एंड ट्रांसपोर्ट के फैलो भी हैं.  


भारतीय रेलवे के दिल्ली क्षेत्रीय कार्यालय में डिविजनल रेलवे मैनेजर के पद पर रहते हुए उन्होंने सीमित संसाधनों के बूते दिल्ली के तीन अहम रेलवे स्टेशनों नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली और हजरत निजामुद्दीन में व्यापक सुधार कार्य किए थे. अश्‍वनी लोहानी के पास इंजिनियरिंग की चार डिग्रियां हैं, जिसके लिए उनका नाम लिम्का बुक रिकॉर्ड्स में दर्ज है.