दीफू (असम): मध्य असम के कार्बी आंगलोंग जिले में पीपुल्स डेमोक्रेटिक काउंसिल ऑफ कार्बी-लोंगरी (पीडीसीके) के एक कट्टर उग्रवादी को हथियार और गोला-बारूद के साथ शुक्रवार (22 फरवरी) को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. सेना और जिले के बोरलंगफर इलाके की पुलिस ने संयुक्त रूप से यह अभियान चलाया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कार्बी आंगलोंग जिला के पुलिस अधीक्षक गौरव उपाध्याय ने बताया कि बोरलंगफर इलाके में पीडीसीके उग्रवादियों की गतिविधियों के बारे में खूफिया सूचना मिलने पर सेना और पुलिस की एक संयुक्त टीम ने अभियान शुरू किया और डोलामारा थाना के अन्तर्गत बोकराम तोकबी गांव के वेल्सन तेरंग उर्फ मोंगवे तेरंग के रूप में पहचान किए गए उग्रवादी को धर दबोचा.


 



एसपी ने बताया कि वेल्सन पूर्व में कार्बी पीपल्स लिबरेशन टाइगर्स (केपीएलटी) का एक कट्टर सदस्य था और जबरन वसूली, अपहरण सहित अन्य मामलों में शामिल था. उसे पहले भी 2013 और 2015 में गिरफ्तार किया गया था. उपाध्याय ने बताया कि जमानत मिलने के बाद वेल्सन पीडीसीके में शामिल हो गया और जबरन वसूली और उग्रवादी संगठन में युवाओं की भर्ती का काम करने लगा.


उन्होंने बताया कि पिछले साल वेल्सन ने अपने सहयोगियों के साथ बोकराम तोकबी गांव में पुलिस की एक टीम पर हमला भी किया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.