जल्द ही भारतीय सैनिकों के हाथों में दिख सकती है ये असाल्ट राइफल, दुश्मनों के छुड़ाएगी छक्के
भारतीय आयुध निर्माण फैक्ट्रियों में अहम स्थान रखने वाली पश्चिम बंगाल में स्थित ईशापुर राइफल फैक्ट्री में एक नई असाल्ट राइफल तैयार की गई है
अनंत चट्टोपाध्याय, बैरकपुर: भारतीय आयुध निर्माण फैक्ट्रियों में अहम स्थान रखने वाली पश्चिम बंगाल में स्थित ईशापुर राइफल फैक्ट्री में एक नई असाल्ट राइफल तैयार की गई है. जानकारी के मुताबिक यह राइफल अपने आप में अनूठी है क्योंकि यह एक 7.62/ 51 mm राइफल. ईशापुर राइफल फैक्ट्री में इंसास राइफल के उत्पादन के बाद अब बाजार में यह नई राइफल 7.62/51mm असाल्ट राइफल आ गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से आपको बता दें कि सेना के द्वारा कारगिल युद्ध के बाद इंसास राइफलों की कुछ खामी उजागर की गई थी. जिसमें उसके अटकने से लेकर कमजोर मैग्जीन कवर की बात कही गई थी.
80000 राइफल तैयार किए जा रहे हैं
इस नई असाल्ट राइफल के बारे में जी मीडिया से बातचीत के दौरान ईशापुर फैक्ट्री के जनरल मैनेजर डी के महापात्रा ने बताया कि फिलहाल 80000 राइफल तैयार किए जा रहे हैं. उनको उम्मीद है कि सेना की तरफ से इन राइफल्स को लेने का फैसला भी लिया जा सकता है. इसी संस्था के ज्वाइंट जी एम अमिताभ सबुइ ने जी मीडिया को बताया कि ये राइफल विश्व के सबसे मशहूर राइफल में से एक है. इस राइफल से एक बार में 20 से लेकर 30 गोलियां निकल सकती हैं.
इस राइफल की गोली लगी तो दुश्मन की मौत निश्चित
राइफल की अन्य खूबियां गिनाते हुए अमिताभ ने कहा, "इसका वजन दूसरे अन्य राइफल से भी बहुत कम है. और जरूरत पड़ने पर इस राइफल से एक-एक करके गोली भी निकल सकती है. अगर किसी दुश्मन को इस राइफल से गोली लगती है तो उसकी मौत निश्चित है. और किसी भी कोने से दुश्मन को टारगेट कर के इस राइफल से गोली आसानी से मारी जा सकती है."
जीएम ने चलाईं 100 राउंड गोलियां
राइफल फैक्ट्री के 199वें स्थापना दिवस के अवसर पर संस्था के कर्मियों द्वारा इस राइफल की क्षमता दिखाई गई. संस्था के जनरल मैनेजर महापात्रा ने जी मीडिया को इस राइफल से 100 राउंड गोलियां चला कर दिखाईं और इसकी क्षमता को दर्शाया.
इंसास राइफल बनाम 7.62/51mm असाल्ट राइफल
इंसास
कैलीबर- 5.56एमएम
रेंज- 400 मीटर
फायर करने का तरीका- सिंगल राउंड/3 राउंड बर्स्ट
मैग्जीन क्षमता- 20 राउंड
7.62/51mm असाल्ट राइफल
AK– 47 वाली गोली का होता है इस्तेमाल
कैलीबर– 7.62MM
रेंज- 600 मीटर
फायर करने का तरीका- सिंगल राउंड/3 राउंड बर्स्ट (पूरी तरह स्वचालित)
मैग्जीन क्षमता- 20 से 30 राउंड