गर्मी के बीच कर्नाटक ने बढ़ाया सियासी पारा, अब लोकसभा चुनाव से पहले इन 8 राज्यों पर टिकी निगाहें
मिजोरम की 40-सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 17 दिसंबर को समाप्त हो जाएगा. वहीं, छत्तीसगढ़ में तीन जनवरी और मध्य प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल छह जनवरी, 2024 को समाप्त हो जाएगा. इनके अलावा राजस्थान विधानसभा का कार्यकाल 14 जनवरी को और तेलंगाना के विधानसभा का कार्यकाल 16 जनवरी, 2024 को समाप्त होगा.
कर्नाटक में विधानसभा चुनाव भले ही खत्म हो गए हों, लेकिन राजनीतिक दलों को आराम नहीं मिलने वाला है. अगले 12 महीनों में 8 राज्यों में विधानसभा चुनाव और 2024 का लोकसभा चुनाव होना है. ऐसे में इन सिलसिलेवार चुनाव के कारण 2024 के आम चुनाव तक देश की सियासी फिजा गर्म रहने वाली है. कर्नाटक में कांग्रेस को मिली जीत के बाद पार्टी के हौसले बुलंद हैं और वो पार्टी समर्थकों, कार्यकर्ताओं और नेताओं के जोश को अगले 12 महीनों तक हाई रखने की कोशिश करेगी. वहीं, भारतीय जनता पार्टी कर्नाटक चुनावों को भूलकर आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुट गई है.
साल 2023 के अंत में 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. वहीं, 2024 के लोकसभा चुनाव के साथ-साथ कम से कम 3 राज्यों में भी विधानसभा चुनाव हो सकते हैं. कर्नाटक के बाद इस साल के अंत में मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे.
2023 में अब तक हो चुके 4 राज्यों में चुनाव
इस साल अभी तक कुल 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए हैं. इनमें पूर्वोत्तर राज्यों में नगालैंड, त्रिपुरा और मेघालय में विधानसभा चुनाव हो चुके हैं. वहीं, हाल ही में दक्षिण भारत के कर्नाटक में चुनाव संपन्न हुए हैं. इन चुनावों के बाद नगालैंड में एनडीपीपी-बीजेपी गठबंधन और त्रिपुरा में बीजेपी की सरकार है. वहीं, मेघालय में भी बीजेपी गठबंधन की सरकार है.
कुछ ही दिनों में 2023 के अंत में होने वाले मिजोरम, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना विधानसभा चुनावों का बिगुल बज जाएगा. चुनाव आयोग के मुताबिक, इन सभी 5 राज्यों की विधानसभाओं का कार्यकाल दिसंबर-जनवरी में खत्म हो जाएगा.
कहां कब खत्म होगा कार्यकाल?
मिजोरम की 40-सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 17 दिसंबर को समाप्त हो जाएगा. वहीं, छत्तीसगढ़ में तीन जनवरी और मध्य प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल छह जनवरी, 2024 को समाप्त हो जाएगा. इनके अलावा राजस्थान विधानसभा का कार्यकाल 14 जनवरी को और तेलंगाना के विधानसभा का कार्यकाल 16 जनवरी, 2024 को समाप्त होगा.
अनुमान लगाया जा रहा है कि चुनाव आयोग इन 5 राज्यों में एक साथ विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है. यानी सभी 5 राज्यों के नतीजे एक साथ आ सकते हैं. इसके अलावा, केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में भी इसी साल विधानसभा चुनाव होने की संभावना है. जानकारी के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में 2023 की गर्मियों में चुनाव हो सकते हैं.
दरअसल, यहां एक जुलाई से 31 अगस्त तक 62 दिन तक अमरनाथ यात्रा चलने वाली है. इस यात्रा के खत्म होने के बाद, जम्मू-कश्मीर में चुनावी तारीखों की घोषणा हो सकती है. यही नहीं, अरुणाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश और ओडिशा की विधानसभाओं का कार्यकाल भी जून, 2024 में खत्म हो रहा है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि अप्रैल-मई के महीने में होने वाले लोकसभा चुनावों के साथ ही इन तीनों राज्यों में विधानसभा चुनाव भी करवा लिए जाएंगे.