Atiq Ahmed Murder Video: माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना उस वक्त हुई, जब पुलिस दोनों को प्रयागराज के एक मेडिकल कॉलेज मेडिकल के लिए ले जा रही थी. अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को 2005 के उमेश पाल हत्याकांड के सिलसिले में सुनवाई के लिए प्रयागराज लाया गया था. अब तीन सदस्यों वाला जांच आयोग मर्डर केस की जांच करेगा.  तीनों आरोपियों को कड़ी सुरक्षा में रविवार को कोर्ट में पेश किया गया था, जिसके बाद उनको 14 दिन की नयायिक हिरासत में जेल भेज दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सभी जिलों में धारा-144 लागू


घटना के बाद उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है. गोलीबारी की घटना रात करीब 10 बजे की है, जो कैमरे में कैद हो गई. जब पुलिस मेडिकल जांच के लिए दोनों को ले जा रही थी, तब मीडियाकर्मी दोनों भाइयों से सवाल पूछ रहे थे. तभी मीडियाकर्मी बनकर आए बदमाशों ने अतीक की कनपटी से सटाकर गोली मार दी. इसके बाद बाकी के दो बदमाशों ने गोलियां चलानी शुरू कर दीं, जिसमें अशरफ और अतीक दोनों की मौत हो गई. तीनों बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनकी पहचान अरुण, लवलेश और सन्नी के तौर पर हुई है. 


वीडियो फुटेज में तीन हमलावर दोनों भाइयों को गोली मारते नजर आ रहे हैं और गोली लगते ही दोनों जमीन पर गिर जाते हैं. गोलियों से छलनी दोनों के शवों को घटनास्थल से ले जाया गया. इस सनसनीखेज हत्या के बाद इलाके में तनाव है.


स्थानीय नेता ने दिलाए थे कमरे


इस बीच एक हैरान करने देने वाला खुलासा हुआ है. सूत्रों ने बताया, एक राजनीतिक दल के स्थानीय नेता ने शूटरों को होटलों में कमरे उपलब्ध कराए थे. 12 अप्रैल की दोपहर को ही ये बदमाश प्रयागराज पहुंच गए थे.शूटर्स ने कोर्ट में अतीक की पेशी के दौरान ही उसकी हत्या की योजना बनाई थी.लेकिन असद के एनकाउंटर की वजह से कोर्ट में पेशी वाले दिन शूटरों ने प्लान बदल लिया.


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|