Rajasthan Politics: भजनलाल सरकार 2025 में 5 बड़ी चुनौतियों का सामना कर रिकॉर्ड बना सकती है. जानिए ये 5 बड़ी चुनौतियां कौन सी हैं?
Trending Photos
Rajasthan Politics: राजस्थान में भजनलाल सरकार को करीब एक साल पूरा हो चुका है. एक साल सरकार के पूरे होने पर सरकार के मंत्रियों ने किए गए कामों की उपलब्धता को जनता के सामने रखा तो वहीं विपक्ष सरकार की कमियों को गिनाने से नहीं चूका.
साल 2025 की शुरूआत आज से हो चुकी है ऐसे में ये साल राजस्थान की भजनलाल सरकार के लिए बेहद चुनौतियों से भरा रह सकता है. इस साल राजस्थान में आईफा अवॉर्ड का आयोजन भी होगा.
सियासी गलियारों में चर्चा है कि सरकार के सामने इस साल 5 बड़ी चुनौतियां रह सकती हैं और अगर सब कुछ सही रहता है तो भजनलाल सरकार इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा लेगी.
अजमेर दरगाह में शिव मंदिर वाद पर सभी की निगाहें
अजमेर दरगाह में शिव मंदिर वाद का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. कोर्ट में मामला विचाराधीन है. मामले में अगली सुनवाई 24 जनवरी को की जाएगी. हालांकि मामले को लेकर फिलहाल किसी भी तरह के विवाद की स्थिति नहीं बनी है. इस केस में प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखना सरकार लिए किसी चुनौती से कम नहीं रहेगा.
मंत्रिमंडल का गठन
इस साल राजस्थान सरकार में मंत्रिमंडल का गठन होना है. सियासी गलियारों में चर्चा है कि मंत्रिमंडल के विस्तार में डैमेज कंट्रोल कर पुराने नेताओं को एक बार फिर साथ में लेकर चलना सरकार के लिए चुनौतीपूर्ण रह सकता है.
सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021
इसके अलावा अब तक सरकार सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 को लेकर कोई निर्णय ले सकी है. मंत्री किरोड़ी लाल मीणा लगातर इस भर्ती को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. ऐसे में अब तक इसको लेक कोई निर्णय नहीं लिया जाना सरकार के लिए चुनौतीपूर्ण माना जा रहा है.
पेपर लीक मामला
हालांकि पेपर लीक मामले में भजनलाल सरकार ने कई बड़े कदम उठाए हैं लेकिन इसको लेकर फिलहाल कोई पुख्ता इंतजाम नहीं होना चुनौतीपूर्ण माना जा रहा है.
आईफा अवॉर्ड 2025
इस बार राजस्थान में आईफा अवॉर्ड का आयोजन होगा. जिसमें बड़े-बड़े सेलिब्रिटी पहुंचेंगे. इस इवेंट में सरकार के लिए कानून व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम रखना चुनौती से कम नहीं रहेगा.