26 जनवरी से पहले पुलवामा जैसे हमले का प्लान डिकोड, इनपुट के बाद यूं बना आतंकियों के सफाए का प्लान
देश की खुफिया एजेंसियों से मिली एक्सक्लूसिव (Exclusive) जानकारी के मुताबिक इस बार 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के मौके पर हमला होने का इनपुट मिला है.
नई दिल्ली: देश की खुफिया एजेंसियों से मिली एक्सक्लूसिव (Exclusive) जानकारी के मुताबिक इस बार 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के मौके पर हमला होने का इनपुट मिला है. पुख्ता जानकारी के मुताबिक कुछ आतंकी रिपब्लिक डे के दिन बौखलाहट में सिक्योरिटी फोर्सेज के ट्रैक पर IED प्लांट कर सकते हैं या फिर किसी और साजिश के तहत आत्मघाती हमले को अंजाम दिया जा सकता है.
आतंकी मूवमेंट ट्रैक
इंटेलिजेंस एजेंसी ने अलर्ट जारी करते हुए सतर्क किया है की कश्मीर के पूंछ इलाके में 18-19 जनवरी की रात 3 संदिग्ध जो आतंकी हो सकते हैं उनके मूवमेंट को ट्रैक किया गया है. जिसके बाद सुरक्षाबलों को एहतियात बरतने को कहा गया है.
जम्मू-कश्मीर एक्टिविटी
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 18-19 जनवरी को 3 संदिग्धों की मूवमेंट डिस्ट्रिक्ट पूंछ इलाके में ट्रैक की गई है. ये तीनों संदिग्ध आतंकी भी हो सकते हैं. इंटेलिजेंस एजेंसी ने आशंका जताई है ये आतंकी सिक्योरिटी फोर्सेज के ट्रैक पर IED प्लांट कर आतंकी मंसूबों को अंजाम दे सकते हैं या फिर इनके जरिए सुरक्षा बलों पर फिदायीन हमला भी कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- पंजाब चुनाव से पहले मुश्किल में नवजोत सिंह सिद्धू, सलाहकार मुस्तफा के खिलाफ FIR; लगा था ये आरोप
दिल्ली तक अलर्ट
इस इनपुट पर सभी को विशेष सावधानी रखने और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने को कहा गया है. वहीं एक के बाद एक मिल रहे अलर्ट के बाद कश्मीर से लेकर दिल्ली तक सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. राजधानी समेत देशभर में एजेंसिया लगातार एक्टिव हैं ताकि 26 जनवरी के मौके पर परिंदा भी बिना इजाजत पर न मार सके.