Monthly Rent: देश के सात शहरो में दो कमरों वाले फ्लैट का औसत मासिक किराया 23 प्रतिशत बढ़ा: एनारॉक
Flat Rents In Delhi: नोएडा के सेक्टर-150 के इलाके में किराया साल 2019 में 15,500 रुपया हुआ करता था लेकिन पिछले साल यह लगभग 19,000 रुपये महीना हो गया. एनारॉक ग्रुप के चेयरमैन अनुज पुरी ने कहा कि साल 2022 के दौरान किराए में काफी बढ़ोत्तरी देखी गई.
Property Advisory Firm Anarock: देश-दुनिया में बढ़ रही महंगाई का असर तो सब परवाह है लेकिन किराए के मकान में रहने वालों के लिए मुश्किलें थोड़ी ज्यादा बढ़ गई है. खासकर साल 2019 के बाद भारत के 7 शहरों में फ्लैट के किराए में 23 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है. आपको बता दें कि देश के सात प्रमुख शहरों में 2019 के बाद से 1,000 वर्ग फुट क्षेत्र वाले फ्लैट का औसत मासिक किराया 23 प्रतिशत तक बढ़ गया है. संपत्ति सलाहकार फर्म एनारॉक (Property Advisory Firm Anarock) ने यह जानकारी दी है.
एनारॉक की एक रिपोर्ट के अनुसार साल 2019 और 2022 के बीच देश के प्रमुख आवास बाजारों में औसत मासिक किराया 23 प्रतिशत तक बढ़ा है. यह आकलन 1,000 वर्ग फुट क्षेत्र वाले मानक 2 BHK इकाई के औसत किराए पर आधारित है. नोएडा के सेक्टर-150 में औसत किराए में सबसे अधिक 23 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.
इस क्षेत्र में किराया साल 2019 में 15,500 रुपया हुआ करता था लेकिन पिछले साल यह लगभग 19,000 रुपये महीना हो गया. एनारॉक ग्रुप के चेयरमैन अनुज पुरी ने कहा कि साल 2022 के दौरान किराए में काफी बढ़ोत्तरी देखी गई. कोविड-19 महामारी के दौरान दो साल तक गिरावट रहने के बाद शीर्ष सात शहरों में किराए की मांग बढ़ी है. ज्यादातर कंपनियां हाइब्रिड मोड सहित अपने सभी कर्मचारियों को कार्यालय में वापस बुला रही हैं.
कंपनी ने कहा कि किराए की मांग 2023 में भी बढ़नी जारी रहेगी. पुरी ने कहा कि जो लोग अपने गृहनगर या अन्य क्षेत्रों से शहर वापस लौट रहे हैं, वे पहले घर को किराए पर लेना पसंद कर रहे हैं. वे आगे चलकर घर खरीदने पर भी विचार कर सकते हैं. बढ़ते हुए किराए की वजह से आम जनों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ा है लेकिन शहरों में लौट रहे लोगों की वजह से मकान मालिक किराए में वृद्धि करते जा रहे हैं.
(इनपुट: एजेंसी)
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं