Baba Ramdev obscene cartoon Case: योग गुरु बाबा रामदेव की छवि धूमिल करने की साजिश में उनका अश्लील कार्टून बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. इस घिनौनी हरकत के पीछे दो कार्टूनिस्ट का नाम सामने आया है. शिकायत के बाद उत्तराखंड पुलिस ने देहरादून के दो कार्टूनिस्ट के खिलाफ FIR दर्ज की है. इन दोनों कार्टूनिस्ट पर कथित तौर पर योग गुरु रामदेव के अश्लील पोस्टर बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने का आरोप है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कौन हैं दोनों आरोपी कार्टूनिस्ट?


कनखल थाना प्रभारी मुकेश चौहान ने बताया कि पतंजलि योगपीठ के कानूनी प्रकोष्ठ द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर कार्टूनिस्ट गजेंद्र रावत और हेमंत मालवीय के खिलाफ यहां कनखल थाने में मामला दर्ज किया गया है.


अश्लील कार्टून वायरल


उन्होंने कहा कि दोनों पर अश्लील पोस्टर बनाकर और इन्हें सोशल मीडिया पर वायरल कर योग गुरु की छवि खराब करने का आरोप है.


इन धाराओं में दर्ज हुआ केस


अधिकारी ने बताया कि इन लोगों के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को भड़काने के आरोप में भारतीय दंड संहिता की धारा 153ए के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाश शुरू कर दी गई है.


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं


(एजेंसी इनपुट के साथ)