बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में अब तक 3 गिरफ्तार, कहां तक तार? पुलिस ने 6 राज्यों में बिछाया जाल; 10 बड़े अपडेट्स
Baba Siddique Murder Case: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में पुलिस की टीम एक या दो नहीं बल्कि 6 राज्यों में अपना जाल बिछा चुकी है. 15 टीमें सच खंगाल रही हैं. पुलिस ने अब तक 6 आरोपियों की पहचान की है, जिसमें से 3 की गिरफ्तारी हो चुकी है.
Baba Siddique Murder Case Latest Updates: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में पुलिस की टीम एक या दो नहीं, बल्कि 6 राज्यों में अपना जाल बिछा चुकी है. 15 टीमें सच खंगाल रही हैं. बाबा सिद्दीकी मर्डर केस मुंबई पुलिस के लिए नाक के सवाल से कम का नहीं है. तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद मुंबई पुलिस को अन्य आरोपियों की तलाश है.