Baba Siddique Murder Case Mastermind: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है और फाजिल्का से गिरफ्तार किए गए आरोपी आकाशदीप गिल पूछताछ में कई जानकारियां दी है. बता दें कि बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को रात 9:11 बजे मुंबई के बांद्रा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जब वो अपने बेटे जिशान सिद्दीकी के ऑफिस से बाहर निकल रहे थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पता चल गया कौन था हत्याकांड का मास्टरमाइंड?


आरोपी आकाशदीप गिल ने मुंबई क्राइम ब्रांच की पूछताछ में अहम खुलासे किए हैं. आकाशदीप गिल ने बताया है कि बाबा सिद्दीकी हत्याकांड (Baba Siddique Murder Case) में वह सीधे तौर पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के भाई अनमोल बिश्नोई (Anmol Bishnoi) के संपर्क में था. वह उसके दिए गए निर्देशों को गिरफ्तार आरोपी सुजीत सिंह और तीनों शूटरों शिव कुमार गौतम, धर्मराज कश्यप और गुरनेल सिंह तक पहुंचाता था.


पूछताछ में आकाशदीप गिल ने यह भी खुलासा किया कि बाबा सिद्दीकी (Baba Sidique) की हत्या की साजिश से लेकर हत्या तक अनमोल बिश्नोई (Anmol Bishnoi) से उसकी कई बार बात हुई थी. अनमोल के कहने पर ही वह बाबा सिद्दीकी मर्डर के अन्य आरोपी शुभम लोनकर और जीशान अख्तर के संपर्क में आया था और उनके निर्देशों को शूटरों तक पहुंचाने लगा था. गिल के मुताबिक वह बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश में शामिल था और उसने कई अहम लॉजिस्टिक सपोर्ट मुहैया कराये थे.


शूटर शिवकुमार गौतम ने भी किए कई खुलासे


बाबा सिद्दीकी (Baba Sidique) की हत्या में शामिल एक और आरोपी और मुख्य शूटर शिवकुमार गौतम ने भी पूछताछ में कई अहम खुलासे किए हैं. गौतम ने पूछताछ में बताया है कि उन्हें मुंबई आने के बाद शुभम लोनकर ने टारगेट बताया था. गौतम ने बताया कि वह शुभम लोनकर को तीन सालों से जानता है. पुणे में शुभम ने उससे कहा था कि एक शख्स को मारना है, जिसका संबंध गैंगस्टर से है.


शुभम ने उससे पूछा था कि क्या वो यह काम करने के लिए राजी है. जिसके जवाब में गौतम ने उससे दो दिन का समय मांगा था. दो दिनों के बाद गौतम काम करने के लिए तैयार हो गया था और उसने धर्मराज कश्यप को भी उसमें शामिल कर लिया था. जिसके बाद सुनियोजित तरीके से बाबा सिद्दीकी मर्डर को अंजाम दिया गया. गौतम ने पूछताछ में यह भी बताया कि शुभम लोनकर ने उन्हें फंसाया है.
(इनपुट- न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस)