नई दिल्ली: भारत की प्रतिभा के चर्चे पूरी दुनिया में हो रहे हैं. कोरोना महामारी के दौरान दुनिया की मदद करने वाले देश में अब वो रेयर सर्जरी यानी ऑपरेशन भी आसानी से हो रहे हैं जिन्हे कराने के लिए लोग पहले विदेश जाना पसंद करते थे. ऐसी ही एक सर्जरी दिल्ली में हुई है जहां डॉक्टरों ने एक दो दिन के नवजात बच्चे की कामयाब सर्जरी की.


Balloon Valuaplasty से बची जान


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बच्चे को दिल्ली के बीएल कपूर अस्पताल में लाया गया था उस वक्त वो सांस भी नहीं ले पा रहा था. वहीं उसके बचने की संभावना बेहद कम थी. बच्चे को तुरंत वेंटिलेटर पर डाला गया और एक छोटा सा प्रोसीजर करके बच्चे में बलून वेल्प्लावेस्टी (Balloon Valuaplasty) की गई यानी बलून के जरिए उसके दिल के valve को खोला गया. 


ये भी पढ़ें- Sputnik V Vaccine को ग्रामीण इलाकों तक पहुंचाने का प्लान, सबको फ्री में लगेगा टीका


 


दुर्लभ है ये बीमारी


डॉक्टरों के मुताबिक जन्मजात बच्चे में दिल का वॉल्व सिकुड़ा होना एक रेयर बीमारी है. यह बीमारी ज्यादातर लड़कों में ही ज्यादा पाई जाती है. यह 1000 में से 6 बच्चों को होती है. वहीं इस बीमारी का तुरंत इलाज ना किया जाए तो बच्चे जीवित नहीं बच पाते हैं. 


LIVE TV