नई दिल्ली: कोरोना महामारी (Corona Pandemic) ने एक बार फिर कहर बरपाना शुरू कर दिया है. देश में कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. इसे देखते हुए सरकार ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों (International Passenger Flights) पर लगी रोक को और आगे बढ़ा दिया है. इसे बढ़ाकर 30 अप्रैल, 2021 तक कर दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अभी तक यह रोक 31 मार्च तक के लिए थी, लेकिन अब इसे एक महीने के लिए और बढ़ा दिया गया है. हालांकि, यह रोक माल वाहक विमानों (Cargo Operations) और DGCA की परमिशन से चलाई जा रही उड़ानों पर लागू नहीं होगी. 


ये भी पढ़ें- 45 साल के ऊपर के सभी लोग इस तारीख से लगवा सकेंगे कोरोना वैक्सीन, सरकार ने किया ऐलान


इंटरनेशनल उड़ानों पर रोक बढ़ाने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. DGCA द्वारा जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि उड़ानों पर रोक के लिए 26 जून, 2020 को जारी आदेश में मामूली फेरबदल करते हुए इस रोक को 30 अप्रैल तक के लिए बढ़ाया गया है. 



इस फैसले के बाद से देश में 30 अप्रैल तक न तो कोई कमर्शियल इंटरनेशनल फ्लाइट भारत से बाहर जाएगी और न ही दूसरे देशों से भारत आएगी. लेकिन इस दौरान 'वंदे भारत मिशन' (Vande Bharat Mission) के तहत जारी विशेष उड़ानें पहले की तरह जारी रहेंगी.