यहां हेलमेट लगाने पर मिलता है प्याज, लोगों ने कहा- महंगाई में इससे बड़ा कोई सम्मान नहीं
अगर आप के पास मोटरसाइकिल है और आप हेलमेट पहनकर अपनी मोटर साइकिल से चलते हैं तो आपको उपहार में प्याज दिया जाएगा.
कोलकाता: अगर आप के पास मोटरसाइकिल है और आप हेलमेट पहनकर अपनी मोटर साइकिल से चलते हैं तो आपको उपहार में प्याज दिया जाएगा. जी हां कुछ ऐसा ही दृश्य देखा गया पूर्वी बर्धमान जिले के मेमरी राष्ट्रीय हाइवे में सेफ ड्राइव सेव लाइफ के तहत एक निजी संस्था हेलमेट पहने वाले मोटर साइकिल सवारों को प्याज़ उपहार के तौर पर दिया.
उनका कहना है की ये प्याज़ उन लोगों के लिए है जो ट्रैफिक नियम का पालन करते हैं. संस्था का कहना है कि हमारा मूल उद्देश्य है की जो मोटर साइकिल चालक है वे जरूर हेलमेट पहने ताकि वे जीवन में किसी भी बड़ी दुर्घटना से बच सके.
वही मोटर साइकिल चालको का कहना है कि इस मंदी के दौर में हमे प्याज़ दिया जा रहा है इससे हम खुश है, और लोग दूसरों के जीवन के बारे में सोचते हैं और सम्मान करते हैं इससे बड़ी कोई खुशी की बात नहीं हो सकती है.