Soan Papdi Diwali Meme: दिवाली मिठाइयों के बिना अधूरी है. दिवाली की मिठाइयों की जैसे ही चर्चा होती है सोन पापड़ी का नाम सबसे पहले दिमाग में आता है. दिवाली सीजन में इस मिठाई का राज सिर्फ बाजार में ही नहीं चलता है बल्कि यह सोशल मीडिया पर भी खासी लोकप्रिय है. इसे लेकर हर दिवाली पर तरह-तरह के मीम बनते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी भी ऐसे ही एक मीम पर जवाब देने से खुद को रोक नहीं पाईं. इसमें सोन पापड़ी की छवियों से भरे एक भारतीय मानचित्र का कट-आउट दिखाया गया था. पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा था, ‘नासा द्वारा भारत का प्री-दिवाली उपग्रह दृश्य.’ उद्धव ठाकरे की पार्टी राज्यसभा सदस्य ने जवाब दिया, ‘सोन पापड़ी दोस्तों से नफरत करना बंद करो!"


 



दिवाली करीब है इसलिए सोशल मीडिया सोन पापड़ी पर मजेदार रिएक्शन आ रहे हैं. एक ट्विटर यूजर ने रिश्तेदारों को भेजे जा रहे है मिठाई के डिब्बे पर लिखा, "एक पायलट अक्टूबर महीने में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा यात्री है, सोन पापड़ी अभी भी पहले स्थान पर है." एक अन्य अकाउंट ने एक तस्वीर के साथ ट्वीट किया जिसमें सोन पापड़ी को 'दीवाली की सबसे अवांछित मिठाई' बताया गया.


देशभर में सोमवार को दिवाली मनाई जाएगी, जिसके बाद गोवर्धन पूजा और भाई दूज का आयोजन होगा. शनिवार को मनाए जाने वाले धनतेरस के साथ दीपोत्सव की शुरुआत हो गई है. धनतेरस के मौके पर देशभर के बाजारों में भीड़भाड़ देखी गई. इस दिन खरीददारी करना शुभ माना जाता है. 


(ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)