महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे केवल वहां की सरकार का फैसला ही नहीं करेंगे. बल्कि एकनाथ शिंदे, उद्धव ठाकरे शरद पवार और अजित पवार का भविष्य भी तय करेंगे. आज आने वाले चुनाव नतीजों से साफ हो जाएगा कि शिवसेना और NCP का असली मालिक कौन हैं.
Trending Photos
Maharashtra Elections Results 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे केवल वहां की सरकार का फैसला ही नहीं करेंगे. बल्कि एकनाथ शिंदे, उद्धव ठाकरे शरद पवार और अजित पवार का भविष्य भी तय करेंगे. आज आने वाले चुनाव नतीजों से साफ हो जाएगा कि शिवसेना और NCP का असली मालिक कौन हैं. आज ये भी तय हो जाएगा कि कोई किसी का नाम हड़प सकता है, चिह्न ले सकता है, पूरी पार्टी नहीं.
180 मिनट में हो जाएगा फैसला
महाराष्ट्र में असली और नकली शिवसेना को लेकर चल रहे घमासान पर अब से कुछ ही घंटों बाद जनता अपनी मुहर लगाएगी. महाराष्ट्र में करीब 50 सीटों पर सीएम शिंदे की शिवसेना और उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार के भाग्य का फैसला होने वाला है.. जहां शिवसेना बनाम शिवसेना की लड़ाई में शिंदे और उद्धव की साख दांव पर लगी है..आज चुनाव नतीजे आते ही साफ हो जाएगा कि एकनाथ शिंदे असली शिवसेना के मुखिया हैं या फिर जनता का समर्थन उद्वव ठाकरे की शिवसेना के साथ है. हालांकि एकनाथ शिंदे और उद्वव गुट दोनों ही अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.
महाराष्ट्र का किंग और किंगमेकर कौन होगा?
महाराष्ट्र में शिवसेना के जैसा ही हाल एनसीपी का भी है. NCP के नाम-निशान की लड़ाई में शरद पवार को मात देने के बाद अजित पवार अपनी पार्टी को असली एनसीपी बताते हैं. एनसीपी में दो फाड़ के बाद पहली बार हो रहे इन विधानसभा चुनाव में शरद पवार और उनके भतीजे अजित पवार दोनों की साख दांव पर लगी है. महाराष्ट्र की 288 में 38 सीटों पर मुकाबला एनसीपी बनाम एनसीपी का है और कुछ ही घंटों बाद आने वाले चुनाव नतीजे एक तरह से इस बात का जनमत परीक्षण भी माने जा रहे हैं कि जनता, चाचा और भतीजा में से किसे असली NCP का प्रमुख मानती है.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के ये नतीजे उद्धव ठाकरे, एकनाथ शिंदे, शरद पवार और अजित पवार की सियासी दिशा के साथ साथ ये भी तय करेंगे कि महाराष्ट्र का किंग और किंगमेकर कौन होगा.