म्युनिसिपल कमिश्नर से भिड़ गया था हल्द्वानी हिंसा का मास्टरमाइंड, कागज मांगने पर की बहस, सामने आया वीडियो
Haldwani violence: उत्तराखंड के हल्द्वानी में हिंसा के बाद अब शांति बहाल करने की कोशिश की जा रही है. कई इलाकों से हिंसा के बाद लगाई गई पाबंदियां भी हटा दी गई हैं. हिंसा भड़काने वाले 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
Haldwani violence: उत्तराखंड के हल्द्वानी में हिंसा के बाद अब शांति बहाल करने की कोशिश की जा रही है. कई इलाकों से हिंसा के बाद लगाई गई पाबंदियां भी हटा दी गई हैं. हिंसा भड़काने वाले 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पूरी घटना के पीछे के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. हिंसा से कुछ दिन पहले ही अब्दुल मलिक की नगर आयुक्त से बहस हुई थी. इस पूरे वाकये का वीडियो अब सामने आया है.
अब्दुल मलिक ने की थी नगर आयुक्त से बहस
29 जनवरी को नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय और हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड कहे जाने वाले अब्दुल मलिक के बीच बहस हुई थी. पंकज उपाध्याय मलिक का बगीचा में विवादित नजूल की जमीन पर कब्जा लेने अपनी टीम के साथ पहुंचे थे. जब नगर निगम की टीम वहां पहुंची तो आरोपी अब्दुल मलिक ने समर्थकों के साथ उनका रास्ता रोका.
किया था नगर निगम की टीम का विरोध
नगर आयुक्त ने जब अवैध कब्जे को हटाने के लिए टीम को आगे बढ़ने के लिए कहा तो अब्दुल मलिक और उसके समर्थक विरोध पर उतर आए. नगर आयुक्त ने अब्दुल से जब कागज मांगा तो उसने फर्जी दस्तावेज दिखाए. अब्दुल मलिक नगर निगम की टीम को जमीन के दस्तावेज नहीं दिखा पाया था.
भड़की थी हिंसा
अब्दुल मालिक ने नगर निगम की टीम को आगे नहीं बढ़ने दिया था. अगले दिन 30 जनवरी को निगम कमिश्नर पंकज उपाध्याय ने अवैध कब्जे को लेकर नोटिस जारी किया था. इसके बाद बीते गुरुवार को नगर निगम और पुलिस की टीम जब बनभूलपुरा पहुंची और अवैध रूप से निर्मित मदरसा और मस्जिद को जेसीबी मशीन से ध्वस्त किया तो शरारती तत्व हिंसा पर उतर आए. जिसके बाद कर्फ्यू लगा दिया गया और दंगाइयों को देखते ही गोली मारने का आदेश दिया गया.