Beed Sarpanch Santosh Deshmukh Murder: महाराष्ट्र के बीड जिले में मासाजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की 9 दिसंबर को अपहरण के बाद हत्या कर दी गई थी. सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मामले में किसी को बख्शा नहीं जाएगा.
Trending Photos
Maharashtra News: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को चेतावनी दी कि बीड में ‘गुंडा राज’ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सीएम ने कहा कि सरपंच संतोष देशमुख हत्या मामले में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. फडणवीस ने कहा कि उन्होंने देशमुख के भाई से टेलीफोन पर बात की और उन्हें आश्वासन दिया कि मामले में न्याय होगा. पुलिस ने बताया कि बीड के मासाजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख का नौ दिसंबर को अपहरण कर हत्या कर दी गई थी. सरपंच की हत्या कथित तौर पर इसलिए की गई क्योंकि उन्होंने कुछ लोगों द्वारा बीड जिले में एक पवन ऊर्जा कंपनी से जबरन वसूली किए जाने की कोशिश का विरोध किया था.
'संदिग्धों की तलाश कर रही पुलिस'
मुख्यमंत्री ने कहा, 'मैंने दिवंगत संतोष देशमुख के भाई से बात की और उनसे कहा कि उन्हें चिंता नहीं करनी चाहिए. जब तक दोषियों को फांसी नहीं हो जाती, पुलिस अपना काम करती रहेगी.' उन्होंने कहा, 'बीड मामले में शामिल सभी लोगों पर मुकदमा चलाया जाएगा. हम गुंडा राज बर्दाश्त नहीं करेंगे. जो लोग कानून को अपने हाथ में लेने या निवासियों से जबरन वसूली करने की कोशिश करेंगे, उन्हें सख्त परिणाम भुगतने होंगे. पुलिस फिलहाल उन संदिग्धों की तलाश कर रही है जो फरार हैं. किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. हम उन्हें ढूंढ निकालेंगे.'
इससे पहले, महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे के करीबी सहयोगी एवं बीड जिले में सरपंच की हत्या से जुड़े जबरन वसूली के मामले में वांछित वाल्मीक कराड ने पुणे में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. हत्या के मामले में पहले चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जबकि कराड को जबरन वसूली के मामले में वांछित आरोपी के रूप में नामजद किया गया था.
यह भी पढ़ें: 1,2, 3, 4, 5...50, हाईवे है या सिरदर्द...पचास से ज्यादा गाड़ियां हो गईं पंचर, लोहे के 'दैत्य' ने रोक दी रफ्तार
मुंडे के करीबी की गिरफ्तारी पर क्या बोले सीएम?
मुख्यमंत्री ने कहा कि मामले में शामिल सभी दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा, 'चाहे कुछ भी हो जाए, सभी दोषियों को पकड़ लिया जाएगा.' कराड के खिलाफ क्या आरोप लगाए गए हैं, इस बारे में पूछे जाने पर फडणवीस ने कहा, 'पुलिस संदिग्धों के खिलाफ आरोपों और सबूतों पर जानकारी देगी. अपराध जांच विभाग (सीआईडी) बिना किसी बाहरी दबाव के मामले को संभाल रहा है.'
कराड द्वारा उनके खिलाफ राजनीतिक रूप से प्रेरित कार्रवाई के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर फडणवीस ने कहा, 'अगर कोई सबूत है, तो किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. हालांकि, मैं राजनीति नहीं कर रहा... संतोष देशमुख के हत्यारों को सजा मिलनी चाहिए... यह मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण है.' (भाषा इनपुट)