Bengaluru Flood: बेंगलुरु की `दिल डुबाने` वाली DNA रिपोर्ट, करनी पड़ रही बुलडोजर-ट्रैक्टर-नाव की सवारी
Bengaluru Flood News: बेंगलुरू में दुनियाभर की IT कंपनियों के ऑफिस हैं. लाखों सॉफ्टवेयर इंजीनियर इस शहर में काम करते हैं. इसे भारत की सिलिकॉन वैली कहा जाता है. ये शहर, हाइटेक सॉफ्टवेयर तो बना रहा है, लेकिन हाइटेक सिटी नहीं बन पा रहा है.
Bengaluru Flood Latest News: बेंगलुरू के लोग अपना बजट बढ़ाने के बारे में सोच रहे हैं. साइबर सिटी में बारिश के बाद जो हालात बने हैं, उसे देखते हुए लोगों को अब हर मौसम के लिए अलग वाहन खरीदना होगा. जैसे गर्मियों और सर्दियों के लिए कार, और बारिश के लिए ट्रैक्टर, नाव या फिर बुलडोज़र. ये मजाक की बात नहीं है. बेंगलुरू में पिछले 3 दिन से मूसलाधार बारिश हो रही है. रविवार और सोमवार को यहां 13 से 18 सेंटीमीटर तक बारिश हुई थी. बेंगलुरू शहर, इतनी बारिश का आदी नहीं है, इसलिए अब चारों ओर पानी ही पानी है.