Bharat Bandh 2024: आज भारत बंद क्यों है? पटना में लाठीचार्ज, अखिलेश-मायावती का सपोर्ट... 5 बड़े अपडेट
Bharat Bandh Today News: 21 अगस्त को `भारत बंद` के मद्देनजर कई राज्यों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. अखिलेश यादव और मायावती जैसे नेताओं ने `भारत बंद` का समर्थन किया है.
Bharat Bandh 21 August: एससी-एसटी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले के विरोध में बुधवार को 'भारत बंद' बुलाया गया है. आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति व अन्य संगठन फैसले को वापस लिए जाने की मांग कर रहे हैं. बिहार के पटना में प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया गया. समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने भारत बंद का समर्थन किया है. 'भारत बंद' को देखते हुए उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में सुरक्षा बढ़ा दी गई. कुछ जगहों पर स्कूल भी बंद किए गए हैं. भारत बंद से जुड़े अब तक के 5 बड़े अपडेट देखिए: