ठाणे: महाराष्ट्र (Maharashtra) के भिवंडी में तीन मंजिला इमारत के ढहने के कारण हुए हादसे में आठ और लोगों के शव बरामद होने के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 33 हो गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस ने बताया कि मृतकों में 15 बच्चे भी शामिल हैं, जिनकी उम्र दो साल से लेकर 15 वर्ष के बीच है. अधिकारी ने बताया कि अभी तक 25 लोगों को मलबे से जिंदा बाहर निकाला गया है. इन लोगों को भिवंडी और ठाणे के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.


खोज अभियान रातभर जारी
अधिकारी ने बताया कि भारी बारिश के बावजूद भी खोज अभियान रातभर जारी रहा. उन्होंने बताया कि मलबे से निकले शवों की हालत बेहद खराब थी, क्योंकि वे 50 घंटे से अधिक समय से उसमें दबे थे. अधिकारी ने बताया कि 43 वर्ष पुरानी ‘जिलानी बिल्डिंग’ सोमवार तड़के तीन बजकर 40 मिनट पर ढह गई थी. इमारत में 40 फ्लैट थे और करीब 150 लोग यहां रहते थे. भिवंडी, ठाणे से करीब 10 किलोमीटर दूर स्थित है.


ये भी पढ़ें- योग नमस्कार : Concentration और Mental Focus के लिए रोज करें ये योगासन


दो अधिकारियों को निलंबित किया गया
अधिकारी ने बताया कि इमारत गिरने के मामले में नगर निकाय के दो अधिकारियों को निलंबित किया गया है और इमारत के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. धमनकर नाका के पास नारपोली में ‘पटेल कम्पाउंड’ स्थित इमारत जब ढही, उस समय उसमें रहने वाले लोग सो रहे थे. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) और ठाणे आपदा मोचन बल (TDRF) के कर्मी मौके पर मौजूद हैं और खोज अभियान जारी है. अधिकारी ने बताया कि यह इमारत भिवंडी-निजामपुर नगर निगम की जीर्ण-शीर्ण इमारतों की सूची में शामिल नहीं थी. (इनपुट भाषा )