भोपाल. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 14 साल की लड़की को उसके नवजात बच्चे की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. लड़की ने बताया कि उसके चचेरे भाई ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके साथ 8 महीने में कई बार बलात्कार किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हिंदुस्तान टाइम्स में छपी एक खबर के मुताबिक बीते रविवार को पुलिस ने लड़की को अपने एक दिन पहले जन्मे बच्चे को कुएं में फेंकने के आरोप में गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान लड़की ने पुलिस को बताया कि उसके चचेरे भाई ने अपने साथियों के साथ मिलकर कई बार बलात्कार किया. सबसे पहले पिछले साल अक्टूबर में उसके साथ बलात्कार किया और फिर उसे अपने दोस्तों के साथ यौन संबंध बनाने के लिए लड़की को मजबूर किया. इसके अलावा लड़की के नवजात बच्चे को मारने में भी उसने मदद की. 


ये भी पढ़ें: Video: सरकारी कर्मचारी कितना ले सकते हैं रिश्वत? BSP MLA सिखा रहीं घूस लेने के गुर


8 महीनों में कई बार लड़की के साथ हुआ रेप


अशोक नगर के पुलिस अधीक्षक रघुवंश भदौरिया ने कहा कि जब लड़की को बच्चे की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया तब उसके साथ हुए सामूहिक बलात्कार का खुलासा हुआ. उन्होंने बताया कि दो दिन पहले, पुलिस ने एक कुएं में एक बच्चे का शव बरामद किया. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि 14 साल की एक लड़की ने उसे जन्म दिया और कुएं में फेंक दिया. पुलिस ने उसे आईपीसी की धारा 302 (हत्या) के तहत उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान लड़की ने सब कुछ कबूल कर लिया और अपने साथ हुए बलात्कार के बारे में पुलिस को बताया. लड़की ने बताया कि उसके साथ अक्टूबर 2020 से मई 2021 के बीच 5 लोगों ने कई बार रेप किया. लड़की की मां की तीन साल पहले मौत हो गई थी और उसके पिता प्रवासी मजदूर हैं.


लड़की को दी थी जान से मारने की धमकी


भदौरिया ने कहा कि लड़की ज्यादातर अपने गांव के घर में अकेली रहती थी. इस दौरान उसका 21 वर्षीय चचेरा भाई अक्सर आता रहता था. अक्टूबर 2020 में, उसने पहली बार उसके साथ रेप किया. सीनियर पुलिस अधिकारी ने बलात्कार पीड़िता के बयान का हवाला देते हुए कहा कि बाद में आरोपी भाई ने दो नाबालिगों सहित अपने चार दोस्तों समेत लड़की के साथ कई बार बलात्कार किया और जान से मारने की धमकी दी.


ये भी पढ़ें: Maharashtra: तांत्रिक ने कहा पत्नी की बलि दे दो खजाना मिल जाएगा, फिर जो पति ने किया


नवजात बच्चे को कुएं में फेंकने में आरोपी ने की मदद


जिले के एसपी ने बताया कि एक दिन जब उसके पेट में दर्द हुआ, तो उसने अपने चचेरे भाई से कहा कि वो प्रेग्नेंट हो सकती है. इसके बाद आरोपी भाई उसे एक झोलाछाप डॉक्टर के पास ले गया. झोलाछाप डॉक्टर ने प्रेग्नेंसी की पुष्टि की और बच्चे को गिराने के लिए गोलियां भी दीं. लेकिन लड़की ने प्रीमेच्योर बच्चे को जन्म दिया और अपने भाई के साथ मिलकर नवजात बच्चे को कुएं में फेंक दिया.


पुलिस ने लड़की को हिरासत में लेकर किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया और बाल गृह भेज दिया गया. लड़के के चचेरे भाई और दो नाबालिगों सहित उसके चार दोस्तों को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और यौन अपराध से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो एक्ट) के तहत सामूहिक बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.


LIVE TV