भूटान ने पानी रोके जाने पर दी सफाई, भारत को लेकर कही अहम बात
भूटान ने भारत संग अपनी दोस्ती और पुराने रिश्तों का हवाला देते हुए पानी रोकने की खबरों को खारिज कर दिया है.
नई दिल्ली: भूटान ने भारत संग अपनी दोस्ती और पुराने रिश्तों का हवाला देते हुए पानी रोकने की खबरों को खारिज कर दिया है. भूटान (Bhutan) ने कहा कि दोनों देशों के बीच कभी भी पानी की सप्लाई को नहीं रोका गया. भूटानी विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, 'यह बेबुनियाद आरोप है और विदेश मंत्रालय यह स्पष्ट करना चाहेगा कि यह खबरें पूरी तरह से गलत हैं क्योंकि इस वक्त पानी रोकने का कोई कारण ही नहीं है.'
उन्होंने आगे कहा, 'भ्रामक जानकारी फैलाने और भूटान-असम के लोगों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों में गलतफहमी पैदा करने के लिए यह निहित स्वार्थों द्वारा सोची-समझी चाल है.' कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि भूटान ने भारतीय राज्य असम के बक्सा और उदलगुरी जिलों में किसानों को सिंचाई की आपूर्ति को बंद कर दिया था. जो भूटान के समद्रुप जोंगखर जिले की सीमा में आता है.
ये भी पढ़ें: खुशखबरी! जल्द मिल सकती है कोरोना वैक्सीन, WHO ने किया बड़ा दावा
भूटान के इस बयान के बाद असम के मुख्य सचिव कुमार संजय कृष्ण ने एक ट्वीट में इस खबरों को निराधार बताया था. उन्होंने कहा था कि पानी की सप्लाई नेचुरल कारणों से बंद हुई है. भूटान तो अवरोध को हटाने में मदद कर रहा है.
कोरोना संकट काल में असम में पानी के सुचारू प्रवाह को बनाए रखने के लिए भूटानी एजेंसियां स्वयं पहल कर रही हैं.
ये भी देखें-