'जिस दिन जातीय जनगणना हो गई, देश का चेहरा बदल जाएगा', राहुल गांधी ने झारखंड में बता दिया अपना प्लान
Advertisement
trendingNow12515793

'जिस दिन जातीय जनगणना हो गई, देश का चेहरा बदल जाएगा', राहुल गांधी ने झारखंड में बता दिया अपना प्लान

Jharkhand Election: लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने झारखंड में चुनावी जनसभा में खूब हुंकार भरी, और झारखंड की जनता से वादा भी किया. बीजेपी और पीएम मोदी पर हमला भी किया. राहुल गांधी ने कहा कि 'जिस दिन जातीय जनगणना हो गई, देश का चेहरा बदल जाएगा'. जानें पूरी खबर.

'जिस दिन जातीय जनगणना हो गई, देश का चेहरा बदल जाएगा', राहुल गांधी ने झारखंड में बता दिया अपना प्लान

Rahul Gandhi: लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को झारखंड के गोड्डा जिला अंतर्गत मेहरमा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिस दिन जातीय जनगणना हो गई, उसी दिन से देश का चेहरा बदल जाएगा. दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों और गरीबों को उनकी असली ताकत का पता चलेगा और इसके बाद एक नई राजनीति की शुरुआत हो जाएगी. 

 जातीय जनगणना का लोकसभा में पास करेंगे: राहुल गांधी
कांग्रेस नेता ने दावा किया कि भाजपा भले ही जातीय जनगणना की मांग नकार दे, लेकिन कांग्रेस पार्टी लोकसभा में इसका प्रस्ताव पास करेगी. उन्होंने कहा कि दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों, गरीबों की सही संख्या सामने आते ही हम आरक्षण की 50 प्रतिशत की दीवार को झारखंड से लेकर दिल्ली तक तोड़कर दिखाएंगे.

एसटी का रिजर्वेशन 26 से 28 प्रतिशत कर देंगे
उन्होंने आरोप लगाया कि झारखंड में भाजपा ने पिछड़ों का रिजर्वेशन 27 से घटाकर 14 प्रतिशत कर दिया. इस बार हमारी सरकार बनते ही एसटी का रिजर्वेशन 26 से 28 प्रतिशत, एससी 10 से 12 प्रतिशत और पिछड़ों का आरक्षण 14 से बढ़ाकर 27 प्रतिशत कर दिया जाएगा. राहुल गांधी ने झारखंड और महाराष्ट्र में हो रहे चुनाव को राजनीतिक लड़ाई से ज्यादा विचारधारा की लड़ाई बताते हुए कहा कि एक तरफ बीजेपी और आरएसएस अंबेडकर और गांधी जी के संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रही है, तो दूसरी तरफ कांग्रेस और इंडिया गठबंधन इसे बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं.

मोदी जी ने लाल किताब पढ़ी ही नहीं है
राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ' मोदी जी कहते हैं कि राहुल गांधी लाल किताब दिखा रहा है. इसके पन्ने खाली हैं. ऐसा इसलिए बोल रहे हैं, क्योंकि मोदी जी ने इसे पढ़ा नहीं है. अगर वे इसे पढ़ लेते तो देश में नफरत और हिंसा फैलाने का काम नहीं करते.' 
उन्होंने कहा कि देश की शीर्ष ब्यूरोक्रेसी में आदिवासियों और पिछड़ों की भागीदारी नहीं के बराबर हैं. उन्होंने कहा, ' 90 अफसर आपकी सारी की सारी जीएसटी बांटते हैं, वो तय करते हैं कि पैसा कैसे बांटा जाएगा. इन 90 लोगों में एक आदिवासी है. आपकी आबादी आठ प्रतिशत है, पर भागीदारी 100 रुपये में 10 पैसे है. पिछड़ों की आबादी कम से कम 50 प्रतिशत है, उनके तीन अफसर है. 100 रुपये में से पांच रुपये के निर्णय लेने का अधिकार उनके हिस्से में है.'

हम हर महीने 2500 रुपये महिलाओं के खाते में डालेंगे
राहुल गांधी ने कहा कि झारखंड में आपने हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री चुना, वे आदिवासी समाज से आते हैं. उनको बीजेपी और आरएसएस ने जेल में डाला. इसे याद रखिए. झारखंड चुनाव के लिए कांग्रेस की घोषणाओं का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हम हर महीने 2500 रुपये महिलाओं के खाते में डालेंगे. चुनाव के बाद धान की एमएसपी 3200 रुपये हो जाएगी. हम गरीबों के लिए 15 लाख रुपये तक की स्वास्थ्य बीमा योजना ला रहे हैं. गरीब बीमार पड़ेंगे तो उनको इलाज के लिए एक रुपया नहीं देना पड़ेगा. 
कांग्रेस पार्टी चाहती है कि देश सबका हो, केवल अरबपतियों का नहीं. किसान का सम्मान होना चाहिए. उसको सही मौका मिलना चाहिए. जीएसटी से फायदा अरबपतियों को होता है. नोटबंदी ने छोटे बिजनेसमैन को खत्म कर दिया. झारखंड की सरकार अगले पांच साल में दस लाख रोजगार देने की पूरी कोशिश करेगी. (इनपुट आईएएनएस से)

Trending news