Levana Hotel News: लेवाना होटल अग्निकांड (Levana Hotel Fire) पर एक उच्च स्तरीय जांच कमेटी की रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने प्रथम दृष्टया अनियमितता और लापरवाही बरतने वाले 19 अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. इनमें कई रिटायर्ड भी शामिल हैं. बता दें कि योगी आदित्यनाथ की तरफ से जारी किए गए ये निर्देश आग की दुर्घटना के संबंध में पुलिस कमिश्नर लखनऊ एसबी शिरोडकर और डिवीजनल कमिश्मर लखनऊ रोशन जैकब की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद दिए गए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीएम योगी ने दिए कार्रवाई के निर्देश


जान लें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के मुताबिक, गृह विभाग, ऊर्जा विभाग, नियुक्ति विभाग, आवास एवं शहरी नियोजन विभाग (लखनऊ विकास प्राधिकरण) और आबकारी विभाग के अधिकारियों को निलंबित करते हुए उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी. सेवानिवृत्त अधिकारियों के खिलाफ संबंधित विभागों के प्रचलित नियमों के संबंध में कार्रवाई होगी.


इस अधिकारियों के खिलाफ होगा एक्शन


बता दें कि गृह विभाग के तहत सुशील यादव तत्कालीन अग्निशमन अधिकारी, योगेंद्र प्रसाद अग्निशमन अधिकारी-द्वितीय, विजय कुमार सिंह मुख्य अग्निशमन अधिकारी, ऊर्जा विभाग के विजय कुमार राव सहायक निदेशक विद्युत सुरक्षा, आशीष कुमार मिश्रा जूनियर इंजीनियर, राजेश कुमार मिश्रा उपखण्ड अधिकारी, नियुक्ति विभाग के तहत महेंद्र कुमार मिश्रा पीसीएस (तत्कालीन विहित प्राधिकारी) लखनऊ विकास प्राधिकरण को निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई की जाएगी.


लखनऊ विकास प्राधिकरण के अफसरों के खिलाफ कार्रवाई


इसके अलावा आवास और शहरी नियोजन विभाग (लखनऊ विकास प्राधिकरण) के राकेश मोहन तत्कालीन असिस्टेंट इंजीनियर, जितेंद्र नाथ दुबे तत्कालीन जूनियर इंजीनियर, रवींद्र कुमार श्रीवास्तव तत्कालीन जूनियर इंजीनियर, जयवीर सिंह तत्कालीन जूनियर इंजीनियर और राम प्रताप मेट लखनऊ विकास प्राधिकरण और आबकारी विभाग के संतोष कुमार तिवारी तत्कालीन जिला आबकारी अधिकारी लखनऊ, अमित कुमार श्रीवास्तव तत्कालीन आबकारी निरीक्षक सेक्टर-1 लखनऊ व जैनेंद्र उपाध्याय उप आबकारी आयुक्त लखनऊ मण्डल को निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई की जाएगी.


गौरतलब है कि गृह विभाग के तहत अभय भान पाण्डेय मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सेवानिवृत्त) और आवास एवं शहरी नियोजन विभाग (लखनऊ विकास प्राधिकरण) के अरुण कुमार सिंह तत्कालीन अधिशासी अभियन्ता (सेवानिवृत्त), ओम प्रकाश मिश्रा तत्कालीन अधिशासी अभियन्ता (सेवानिवृत्त), श्री गणेशी दत्त सिंह तत्कालीन अवर अभियन्ता (सेवानिवृत्त) के विरुद्ध संबंधित विभागों के प्रचलित नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.


जान लें कि होटल लेवाना में आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई और सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इस मामले में पुलिस ने होटल मालिक और जनरल मैनेजर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.


(इनपुट- भाषा)


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर