Tejashwi Yadav News: बिहार के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव को जनता के विरोध का सामना करना पड़ा. वैशाली में एक सरकारी कार्यक्रम का उद्घाटन करने पहुंचे तेजस्वी यादव के सामने मोदी-मोदी और बीजेपी जिंदाबाद के नारे लगेय.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्रामीण जलापूर्ति योजना का उद्घाटन करने पहुंचे तेजस्वी यादव को जनता के जबरदस्त विरोध का सामना करना. तेजस्वी के काफिले के सामने ही लोगों ने नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए.  इतना ही नहीं कुछ लोगों ने बाबा बागेश्वर की जय और जय श्रीराम का नारा भी लगाया. 


हालांकि भीड़ द्वारा मोदी-मोदी के नारे लगाने का कोई असर तेजस्वी यादव या वहां मौजूद प्रशासनिक पदाधिकारियों पर नहीं पड़ा. तय कार्यक्रम के अनुसार उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रम सम्पन्न हुआ. बता दें कि वैशाली जिले में ही तेजस्वी यादव का भी विधानसभा क्षेत्र है, जहां से वो विधायक हैं. 


कार्यक्रम में विरोध को लेकर आरजेडी के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा, तेजस्वी यादव जिस तरीके से राघोपुर और पूरे बिहार का विकास कर रहे हैं, ये बीजेपी वालों को रास नहीं आ रहा है. बीजेपी वालों का कलेजा फट रहा है इसलिए इस तरीके का काम किया गया है. 


केजरीवाल के सामने भी लगे थे नारे


बता दें कि कुछ दिन पहले ऐसे ही विरोध का सामना दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी करना पड़ा था. केजरीवाल जब गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के ईस्ट दिल्ली कैंपस का उद्घाटन करने पहुंचे थे, तब कुछ लोग मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे. इस घटना से अचंभित सीएम अरविंद केजरीवाल ने नारा लगाने वालों से हाथ जोड़कर अपील ​की कि थोड़ा रुक जाओ बाद में नारे लगा लेना.


सीएम अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि अगर आप लोग ऐसे डिस्टर्ब करेंगे तो हम बात ही नहीं कर पाएंगे. अगर आइडिया पसंद न आये तो ठीक है. नहीं तो हमें पांच मिनट में अपनी बात कंप्लीट कर लेने दीजिए. उसके बाद आप लोग टिप्पणी कर लीजिएगा. 


जरूर पढ़ें...


गुजरात में टकराने लगा तूफान! उत्तर भारत में दिखेगा चक्रवात का असर, जानें किन राज्यों में होगी बारिश?
गुजरात के तटीय इलाकों में लैंड फॉल शुरू, आधी रात तक का समय सबसे खतरनाक