कैमूर: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2020) को लेकर महागठबंधन नीतीश सरकार पर तीखे हमले कर रहा है. उसके नेता DNA विवाद से लेकर हर छोटे-बड़े मुद्दे पर सरकार को घेरने में लगे हैं. ऐसा ही नजारा कैमूर जिले के चैनपुर विधानसभा क्षेत्र में देखने को मिला. हालांकि, इस दौरान तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) कुछ ऐसा कर गए कि विरोधियों के साथ-साथ उनके अपने भी हंसी नहीं रोक पाए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

संबोधन को पहुंचे, लेकिन...
दरअसल, हुआ यूं कि यादव को चैनपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस (Congress) प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा को संबोधित करना था. भारी भीड़ के बीच हाथ हिलाते हुए तेजस्वी मंच पर पहुंचे और अपने चिर-परिचित अंदाज में कांग्रेस प्रत्याशी के लिए वोट मांगने की अपील कर डाली. लेकिन जिस व्यक्ति का नाम उन्होंने लिया, वो कांग्रेस का प्रत्याशी ही नहीं है. तेजस्वी यादव अपने कांग्रेस प्रत्याशी का नाम ही भूल गए और दूसरे व्यक्ति का नाम अनाउंस कर दिया. 


VIDEO



सकते में आये नेता
यादव के गलत व्यक्ति का नाम अनाउंस करते ही आसपास खड़े नेता सकते में आ गए. वे तुरंत तेजस्वी यादव के पास पहुंचे और उन्हें उनकी गलती का अहसास कराया. अपने संबोधन में यादव ने भाजपा और नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 15 साल से डबल इंजन की सरकार बिहार में है, लेकिन विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिला पाए. लोग अभी भी पलायन को मजबूर हैं, न गरीबी दूर हुई और न बेरोजगारी. यहां तक कि इलाज के लिए भी दूसरे प्रदेश जाना पड़ता है. राज्य में शिक्षा पूरी तरह चौपट है, अस्पताल का जो हाल है आप से बेहतर कोई नहीं जानता.


अर्मेनिया-अजरबैजान जंग के बीच तुर्की के इस ऐलान से बढ़ेगी दुनिया की टेंशन


हमने लिया है संकल्प
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि नवरात्र चल रहा है. हमने कलश बैठाया है और संकल्प लिया है कि यदि आपने मौका दिया तो सरकार बनते ही पहला हस्ताक्षर से दस लाख नौजवानों को सरकारी नौकरी देने का काम होगा. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, ‘लोग पूछते हैं कहां से दीजिएगा 10 लाख सरकारी नौकरी. बिहार सरकार का बजट दो लाख 13 हजार करोड़ का है. बिहार सरकार अपने बजट का केवल 60 फीसदी पैसा ही खर्च कर पाती है और 80 हजार करोड़ अभी बच जाता है. जो पैसा सरकार खर्च नहीं करती उससे 10 लाख रोजगार की बात करें तो उस पर सिर्फ पचास हजार करोड़ रुपए ही खर्च होंगे. फिर भी बजट की राशि बच ही जाती है’.


अब मैं पूछता हूं
यादव ने कहा कि भाजपा वाले कल तक पूछते थे कि पैसा कहां है, रोगजार कहां से दोगे, आज वही 19 लाख रोजगार देने की बात कर रहे हैं. जब जनता ने इन लोगों को घेरा तो रोजगार की बात करने लगे. अब मैं भाजपा से पूछता हूं कि जब पैसा है ही नहीं, तो रोजगार कैसे देंगे?  यादव ने नीतीश कुमार पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है. यदि बिहार का विकास करना है, तो बदलाव लाना होगा.