Bihar News: गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप को फॉलो कर रहे बिहार के युवा, CSP संचालक की मौत से हुआ खुलासा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2517667

Bihar News: गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप को फॉलो कर रहे बिहार के युवा, CSP संचालक की मौत से हुआ खुलासा

Bihar News: बिहार के मोतिहारी के युवा इन दिनों उज्जैन के गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप को फॉलो कर रहे है. पूरे मामले की खुलासा एक सीएसपी की हत्या के बाद हुआ.

गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप

मोतिहारी: उज्जैन के गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप की भले ही मौत हो गई है पर सोशल मीडिया पर वो आज भी जिंदा है. उज्जैन के गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप की उम्र महज 20 साल की थी, लेकिन उसने लोगों के दिल में अपना खौंफ पैदा कर दिया था. माथे पर तिलक, आंखों में काजल और कंधे पर काला कपड़ा उसके दुर्लभ स्टाइल की पहचान बन गई थी. 6 सितंबर 2020 को हुए एक गैंगवार में उसकी मौत हो गई. दुर्लभ ने अपने फेसबुक प्रोफाइल में क्राइम करने के लिए एक विज्ञापन भी लिख रखा था, ‘किसी भी तरह के विवाद के निपटारे के लिए संपर्क करें.’ जिसे अब मोतिहारी के युवा भी फॉलो करने लगे हैं.

दुर्लभ कश्यप के नाम पर कई ग्रुप सोशल मीडिया पर चल रहा है. अपराध की दुनिया मे कदम रखने वाले कई किशोर ऐसे हैं जो दुर्लभ कश्यप को अपना आदर्श मानते हैं. मोतिहारी में भी किशोर लड़के बॉस दुर्लभ सरकार नाम से इंस्टाग्राम अकाउंट चला रहे हैं और अपराध की दुनिया में कदम रख रहे हैं. दुर्लभ कश्यप की तरह चाल और ढाल अपनाने के अलावा सोशल मीडिया पर धमकी भी देते है. मोतिहारी के हरसिद्धि में स्टेट बैंक के सीएसपी संचालक की तीन दिन पहले दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी. हत्या के पीछे दुर्लभ सरकार गैंग का नाम सामने आया है.

बताया जा रहा है कि हरसिद्धि के सीएसपी संचालक की एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था जो दुर्लभ सरकार गैंग को पसंद नही था. लड़की का दुर्लभ सरकार गैंग से जुड़े एक लड़के से पूर्व में प्रेम प्रसंग था. गैंग के सदस्य को छोड़कर दूसरे से प्रेम करना गैंग को इतना बुरा लगा कि दुर्लभ सरकार गैंग ने सीएसपी संचालक की हत्या दिनदहाड़े कर दी. हत्या के बाद एसपी स्वर्ण प्रभात ने अरेराज एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया था. पुलिस ने जब हरसिद्धि में दिनदहाड़े हुए हत्या की वजह को तलाशना शुरू किया तो एसआईटी ने अपने जांच और अनुसंधान के दौरान हत्या के पीछे का कारण दुर्लभ सरकार गैंग के सदस्य की प्रेमिका से प्रेम करना पाया. इस बीच हत्या में शामिल सभी आरोपी छिपकर रहने लगे थे.

एसआईटी ने जब सभी का सोशल मीडिया अकाउंट खंगालना शुरू किया तो पुलिस ने चिरैया से शूटर और बॉस दुर्लभ सरकार नाम से अकाउंट चलाने वाले किशोर को गिरफ्तार कर लिया. हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद दुर्लभ सरकार गैंग के लोग अलग अलग जगहों पर छुपकर रह रहे थे. पुलिस ने हत्या में शूटर की भूमिका निभाने वाले एक किशोर को चिरैया में उसके रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार किया और उसके निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को एक पूर्व मुखिया के आवास से बरामद किया.

ये भी पढ़ें- Blast in Gaya: कबाड़ी की दुकान में विस्फोट, दुकानदार के हाथ के उड़े खरपच्चे

72 घंटे में हत्याकांड का सफल उद्भेदन कर लेने वाले एसआईटी टीम का नेतृत्व करने वाले अरेराज एसडीपीओ को एसपी ने पंद्रह हजार रुपया का ईनाम देते हुए बेहतर काम करने वाले पुलिस को हौसला अफजाई किया. बॉस दुर्लभ सरकार गैंग के शूटर को एसआईटी ने दरपा, छौड़ादानो और चिरैया थाना की मदद से चिरैया से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार शूटर के इंस्टाग्राम अकाउंट पर दुर्लभ स्टाइल में धमकी को देखकर मोतिहारी के एसपी स्वर्ण प्रभात ने मोतिहारी के पेरेंट्स को अपने बच्चों पर नजर रखने का आग्रह किया है. साथ ही पढ़ाई करने के लिए महंगी मोटरसाइकिल या गैजेट्स देने से परहेज करने का नसीहत भी दिया है.

इनपुट- पंकज कुमार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news