Patna Graduate Chai Wali: अब बिहार के पटना के बोरिंग रोड पर मशहूर ग्रेजुएट चायवाली का स्टॉल दिखाई नहीं देगा.पटना नगर निगम ने अतिक्रमण हटाने के दौरान इस स्टॉल को हटा दिया. इस दौरान स्टॉल चलाने वाली प्रियंका गुप्ता फूट-फूटकर रोने लगीं. प्रियंका गुप्ता पटना में ग्रेजुएट चायवाली के नाम से चर्चित हैं. पटना नगर निगम ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए इनके स्टॉल को बोरिंग रोड से हटा दिया. नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि प्रियंका गुप्ता के स्टॉल को इससे पहले भी हटाया गया था, लेकिन इन्होंने दोबारा से उसी जगह पर स्टॉल लगा लिया, लिहाजा कार्रवाई करनी पड़ी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं प्रियंका गुप्ता का कहना है कि उनसे कई बड़े अधिकारियों ने मदद का वादा किया था, लेकिन नतीजा कुछ भी नहीं निकला. अब प्रियंका का कहना है कि बिहार सरकार उन्हें एक निश्चित जगह दे दे ताकि वो अपनी रोजी-रोटी चला सकें.



कौन हैं प्रियंका गुप्ता


प्रियंका ने वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया है. वो बिहार के पूर्णिया की रहने वाली हैं. प्रियंका ने ग्रेजुएशन के बाद 2 साल तक कॉम्पिटिशन की तैयारी की, लेकिन उन्हें नौकरी नहीं मिली. इसी दौरान प्रियंका ने एमबीए चायवाले प्रफुल्ल बिल्लोरे का वीडियो देखा और उन्हीं से प्रेरणा ली. 


प्रियंका ने अपने टी स्टॉल की ब्रांडिंग की है. इस पर लिखा है 'ग्रेजुएट चाय वाली' पीना ही पड़ेगा. लेकिन अब ये चाय वाली नियम कायदों में उलझ गई हैं. प्रियंका की चाय पसंद करने वालों को कुछ दिन इंतजार करना होगा. स्टॉल हटाए जाने के बाद प्रियंका गुप्ता पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास पहुंच गईं. उन्होंने लालू यादव के सामने अपनी बात रखते हुए दुकान फिर से दिलाने की मांग की है. लालू यादव से मुलाकात के बाद बाहर निकलीं प्रियंका ने कहा कि आरजेडी सुप्रीमो बीमार थे, तो वह ज्यादा बोले नहीं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नाम से एक आवेदन दे दो, मैं बात सीएम तक पहुंचा दूंगा.


(ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)