बधाई हो! आपको ISRO का नया चेयरमैन बनाया गया है... डॉ. वी नारायणन को सीधे PMO से आया फोन
Advertisement
trendingNow12593170

बधाई हो! आपको ISRO का नया चेयरमैन बनाया गया है... डॉ. वी नारायणन को सीधे PMO से आया फोन

New ISRO Chairman Dr V Narayanan: मशहूर रॉकेट साइंटिस्ट डॉ. वी नारायणन को इसरो का नया चेयरमैन बनाने की जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) से आए एक फोन कॉल में दी गई.

बधाई हो! आपको ISRO का नया चेयरमैन बनाया गया है... डॉ. वी नारायणन को सीधे PMO से आया फोन

New ISRO Chief Dr V Narayanan: डॉ. वी नारायणन को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) का अध्यक्ष नियुक्त किए जाने की जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से मिली थी. उन्हें डायरेक्ट पीएमओ से फोन आया था. बुधवार को एक सवाल के जवाब में, नारायणन ने कहा कि इस नई नियुक्ति के बारे में जानकारी सबसे पहले PMO ने उन्हें दी थी. उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री सब कुछ तय कर रहे हैं. पीएमओ ने संपर्क किया. मौजूदा अध्यक्ष एस सोमनाथ ने भी फोन कर नई नियुक्ति के बारे में जानकारी दी.'

'ISRO का हिस्सा बनना मेरा सौभाग्य'

नारायणन 14 जनवरी को पद संभालेंगे. उन्होंने बुधवार को कहा कि अंतरिक्ष एजेंसी एक सफल दौर से गुजर रही है और उसके पास चंद्रयान-4 तथा गगनयान जैसे मिशन हैं. अंतरिक्ष विभाग के सचिव और इसरो के अध्यक्ष के रूप में अपने नए कार्यकाल पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए नारायणन ने कहा कि इस उत्कृष्ट संस्था का हिस्सा बनने पर वह खुद को सौभाग्यशाली मानते हैं. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'यह एक महान संस्था है. कई श्रेष्ठ लोगों ने इसका नेतृत्व (अतीत में) किया है. मैं इसका हिस्सा बनना सौभाग्य मानता हूं.'

डॉ. वी नारायणन: भारत को चांद पर ले जाने वाला रॉकेट साइंटिस्ट, ISRO के अगले 'बॉस' के बारे में 5 बड़ी बातें

ISRO चीफ के रूप में क्या-क्या करेंगे?

इसरो की आगामी परियोजनाओं के बारे में पूछे जाने पर नवनियुक्त अध्यक्ष ने कहा कि यह वह समय है जब अंतरिक्ष एजेंसी महत्वपूर्ण मिशनों पर काम कर रही है. उन्होंने कहा, 'जैसा कि सभी जानते हैं, यह वह समय है जब इसरो सफलता के सोपान चढ़ रहा है.' आगामी परियोजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए नारायणन ने कहा कि इसरो ने 30 दिसंबर को ‘स्पेस डॉकिंग एक्सपेरीमेंट’ (स्पाडेक्स) मिशन की शुरुआत की थी और ‘स्पाडेक्स’ उपग्रहों का डॉकिंग प्रयोग नौ जनवरी को किया जाएगा. उन्होंने कहा कि गगनयान इसरो का एक और प्रमुख कार्यक्रम है. इसके तहत मानवरहित मॉड्यूल या मानवरहित रॉकेट के प्रक्षेपण से संबंधित कार्य सफलतापूर्वक प्रगति पर हैं.

Explainer: 7 जनवरी का मिशन अब 9 को, ISRO ने अचानक क्यों टाली SpaDeX की 'डॉकिंग'?

नारायणन ने कहा कि इस महीने के अंत में जीएसएलवी के जरिए नौवहन उपग्रह ‘एनवीएस 02’ के प्रक्षेपण का कार्य श्रीहरिकोटा में प्रगति पर है. उन्होंने कहा कि इसरो के मार्क III वाहन के जरिए अमेरिका के एक वाणिज्यिक उपग्रह को भेजने और गगनयान (जी 1) के हिस्से के रूप में ‘रॉकेट असेंबली’ का काम भी वहां (श्रीहरिकोटा) प्रगति पर है. एक आधिकारिक आदेश के अनुसार वी नारायणन को मंगलवार को अंतरिक्ष विभाग का सचिव नियुक्त किया गया, जो एस सोमनाथ का स्थान लेंगे. सोमनाथ का कार्यकाल अगले सप्ताह पूरा हो रहा है. (भाषा)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news