पटना: बिहार में 'बंदी' के बावजूद बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमितों का मिलना जारी है. राज्य में शुक्रवार को कोविड-19 के 1,820 नए मरीज मिलने के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 33,511 हो गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पिछले 24 घंटों के दौरान हालांकि 1,873 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट गए हैं. इस दौरान 9 संक्रमितों की मौत हुई, जिसके बाद इस बीमारी से अब तक मरने वालों की संख्या 221 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, 1,820 नए मरीजों के मिलने से राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 33,511 हो गई है. 


पिछले 24 घंटों के दौरान 1,873 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. राज्य में अब तक 22,832 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. बिहार में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का रिकवरी रेट 68़ 13 प्रतिशत है. बिहार में अब तक 4,29,664 नमूनों की जांच की गई है, जिसमें पिछले 24 घंटों के दौरान 10,456 नमूनों की जांच हुई है. 


स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान नौ कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. राज्य में अब तक कुल 221 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. राज्य में शुक्रवार को आए 1,820 नए मामलों में सबसे अधिक 561 मामले पटना जिले से सामने आए हैं.


बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक जो 33,511 मामले सामने आए हैं, उनमें सबसे अधिक पटना जिले में 5,347 मामले हैं. इसके अलावा भागलपुर में 2,023, मुजफ्फरपुर के 1,514, नालंदा के 1,200, सीवान के 1,204, बेगूसराय के 1,221, गया के 1,336, रोहतास के 1,257, सारण के 1008, नवादा के 1,035 तथा पश्चिम चंपारण के 996 मामले हैं.