मृत्युंजय मिश्रा/बोकारो: झारखंड के बोकारो (Bokaro) में ठेके में वर्चस्व को लेकर पिछले दिनों 21 जनवरी को अपहरण किया गया था, जहां दहशत फैलाने की थी कोशिश की गई थी और बोकारो स्टील प्लांट में ठेका लेने वाली कंपनी एसआरजी अर्थ रिसोर्स कम्पनी के एक कर्मचारी का अपहरण किया गया था. बाद में पुलिस दबाव के बाद कुछ ही देर में छोड़ा गया. ये खुलासा हुआ आज तीन आरोपी के गिरफ्तारी के बाद.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा कि 21 कि शाम को SRG अर्थ रिसोर्स कंपनी (Earth Resource Company) के कर्मचारी का जो अपहरण का मामला सामने आया था, उसमें तीन की गिरफ्तारी हुई है. बाकी तीन की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. इसमें कुल 6 लोग शामिल थे जो मारुति डिजायर कार से कंपनी के कर्मचारी को उसके कोऑपरेटिव (Cooperative) स्थित घर से मारते पीटते हुए ले गए थे.  


साथ ही 30 हजार रुपए की भी छिनतई कर ली गई थी, जिसमें कार सहित छिनतई के 30 हजार में से 10 हजार रुपए पुलिस ने बरामद कर लिया गया है. बाकी तीन आरोपी की तलाश जारी है. इस घटना में उपायुक्त किया गया कार भी पुलिस ने बरामद किया है.


बताते चलें कि कंपनी बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) में करोड़ों का ठेका में काम लिया है और उसी में पेटी में काम लेने को लेकर ये वर्चस्व बताया जा रहा है. सिटी डीएसपी ने कहा कि आरोपी अरविंद कुमार, मनीष कुमार पाठक और मनोज चौधरी बोकारो के ही रहने वाले हैं. इनमें से गई आरोपी का पहले भी आपराधिक इतिहास रहा है.


पुलिस पूरे मामले की बारीकी से छानबीन कर रही है और अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा. अभी तीन अपराधी और बाहर घूम रहे हैं जिसको जल्द ही पुलिस ने गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे भेजने का काम करेगी.