पटना: बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटों के दौरान सात और व्यक्तियों की मौत हो जाने से मृतकों की कुल संख्या गुरुवार को 1281 हो गई. वहीं, राज्य में अब तक इस रोग से संक्रमित लोगों की संख्या बढकर 2,37,349 हो गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से पटना में तीन, गया में दो तथा पूर्वी चंपारण एवं सिवान में जिले में एक-एक मरीज की मौत हो गई है. बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के 571 नए मामले प्रकाश में आने के साथ इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2,37,349 पहुंच गई है.


बिहार में पिछले 24 घंटों के भीतर कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमित 502 मरीज ठीक हुए हैं. बिहार में अब तक 2,30,503 मरीज ठीक हुए हैं. राज्य में अभी 5564 मरीजों का इलाज चल रहा है. मरीजों के ठीक होने की दर 97.12 प्रतिशत है.


(इनपुट-भाषा)