बिहार: कैमूर में अचानक हथियार लेकर थाने पहुंची महिला, कारण बताया तो हैरान रह गई पुलिस
बिहार के कैमूर जिले के कुदरा थाना परिसर में एक महिला अचानक हाथ में देसी कट्टा लेकर पहुंची. महिला के हाथ में देसी कट्टा देख सभी चौंक गए. महिला ने पुलिस को बताया कि मेरे घर में मेरे पति द्वारा हथियार छुपा कर रखा गया था, घर की स्थिति काफी दयनीय है.
कैमूर: बिहार के कैमूर जिले के कुदरा थाना परिसर में एक महिला अचानक हाथ में देसी कट्टा लेकर पहुंची. महिला के हाथ में देसी कट्टा देख सभी चौंक गए. महिला ने पुलिस को बताया कि मेरे घर में मेरे पति द्वारा हथियार छुपा कर रखा गया था, घर की स्थिति काफी दयनीय है.
उसने कहा कि आर्थिक तंगी को लेकर मेरे और मेरे पति के बीच कभी-कभी झगड़ा हो जाता है, जिसमें मेरे पति अक्सर मुझे और अपने आप को गोली मारने की बात कहते हैं. महिला की बात सुन पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लाई थाने.
जहां पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि घर की माली हालत बहुत खराब है. घर में खेत है लेकिन पटीदार खेत को परती छोड़े हुए हैं. खेती करने नहीं देते हैं . उधर खेत में ही प्लास्टिक में एक हथियार दिखा, हथियार घर पर लाकर रख दिए थे, पत्नी को सफाई के दौरान मिला.
कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया महिला हथियार लेकर थाना पहुंची थी, सत्यापन करने पर पता चला गिरफ्तार व्यक्ति का कोई अपराधिक इतिहास नहीं है. आर्थिक तंगी के कारण घर में झगड़ा करता रहता था.
वो खुद हथियार खेत में पाने की बात बता रहा है ,जिसका सत्यापन किया जा रहा है. अपराधिक इतिहास नहीं होने के कारण उसे लाभ दिया जा रहा है. इनके खेती का झंझट है जिसका हम लोग अपने स्तर से जांच कर रहे हैं. हमारी कोशिश है विवादित खेत को इनको दिला दिया जाए, जिससे अपना सुखी पूर्वक जीवन यापन कर सके.