पटना: बकरी का तोड़ा पैर तो मालिक ने किया एफआईआर, की कार्रवाई की मांग
जय राम ने बताया कि मेरे घर के सामने बने सरकारी नाले के प्रभात कुमार कब्जा करना चाहता था जिसका में विरोध किया तो इसके लिए कई कार्यालयों में आवेदन दिया था.
पटना: बिहार में जहां हत्या लूट रंगदारी आदि के मामले को लेकर थाना में मामला दर्ज होती है. वहीं आज कासिम बजार थाना में अजीबो गरीब मामला सामने आया है जहां जानवर का पैर तोड़ने के मामले में जानवर मालिक ने दो लोगों के खिलाफ थाना में आवेदन दिया और थानाध्यक्ष से उचित कार्यवाही के लिए मांग की.
दरअसल हेरूदियारा निवासी जय राम कुमार यादव अपनी मा कालो देवी के साथ पैर टूटी बकरी लेकर थाने पहुंची. जिसके बाद थाना पुलिस ने बकरी का इलाज कराने के लिए पशु चिकित्सालय भेज दिया. वहीं, बकरी का पैर में प्लास्टर कर मां और पुत्र थाना पहुंचा और दो लोगो के खिलाफ आवेदन दिया.
वहीं पीड़ित जय राम ने बताया कि घर के सामने सरकारी नाले के पास बकरी चर रही थी तभी पड़ोस के प्रभात यादव ने लाठी से हमारी बकरी का पैर तोड दिया .उन्होंने कहा कि पांच माह पूर्व प्रभात कुमार और पंकज यादव ने हमारी एक घोड़े को लोहे का कंचिया से पैर जख्मी कर दिया.
जय राम ने बताया कि मेरे घर के सामने बने सरकारी नाले के प्रभात कुमार कब्जा करना चाहता था जिसका में विरोध किया तो इसके लिए कई कार्यालयों में आवेदन दिया था.