ओटीटी पर बॉलीवुड की छप्परफाड़ कमाई कर चुकी फिल्म 'सिंघम अगेन' रिलीज होने को तैयार है. ये मल्टीस्टारर फिल्म इस साल तगड़ी कमाई करने वाली फिल्म की लिस्ट में शामिल है. बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने के बाद अब ये ओटीटी पर स्ट्रीम होने वाली है.
Trending Photos
Singham Again on OTT: 'सिंघम अगेन' बॉक्स ऑफिस पर धड़ाधड़ नोट छाप चुकी है. इस हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है और इसे रोहित शेट्टी, अजय देवगन और ज्योति देशपांडे ने रोहित शेट्टी पिक्चर्स, देवगन फिल्म्स और जियो स्टूडियोज के बैनर तले प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म का फैंस ओटीटी पर स्ट्रीम होने का बेसब्री से फैंस इंतजार कर रहे थे. ये वेट अब खत्म हो गया है क्योंकि ये फिल्म ओटीटी पर स्ट्रीम होने वाली है.
यहां पर इस दिन होगी स्ट्रीम
फिल्म में अजय देवगन लीड रोल में हैं. इसके अलावा अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण, जैकी श्रॉफ और अर्जुन कपूर जैसे सितारे भी हैं. यह फिल्म 27 दिसंबर से प्राइम वीडियो पर भारत समेत 240 देशों और क्षेत्रों में एक्सक्लूसिव तौर पर स्ट्रीम होगी. जिसका ऑफिशियल ऐलान हुआ.
कॉप यूनिवर्स फ्रेंचाइजी की पांचवीं कड़ी
'सिंघम अगेन' रोहित शेट्टी के प्रसिद्ध कॉप यूनिवर्स फ्रेंचाइजी की पांचवीं कड़ी है, जिसमें दर्शकों को जबरदस्त रोमांस देखने को मिला. ये कहानी डीसीपी बाजीराव सिंघम के जीवन के एक नए अध्याय को दिखाती है, जहां उनकी शादी अवनी कामत से होती है. कहानी को रामायण से प्रेरित बताया गया है, जिसमें सिंघम अपनी पुलिस टीम के साथ खतरनाक चुनौती का सामना करते हैं.
मल्टी स्टारर फिल्म
इस बार सिंघम के साथ उनकी टीम में शक्ती शेट्टी, वीर सूर्यवंशी, संग्राम भालेराव और एसीपी सत्य भी शामिल हैं. ये सभी मिलकर क्रूर जफर हाफिज उर्फ डेंजर लंका का सामना करेंगे, जो अपने लालच और महत्वाकांक्षाओं के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है.
अजय देवगन ने कहा, 'मेरे किरदार सिंघम को दर्शकों से जो प्यार और सराहना मिली है, उसने इसे एक आइकॉनिक भूमिका बना दिया है. सिंघम अगेन में लौटना मेरे लिए घर वापसी जैसा लगा. दर्शकों के निरंतर समर्थन और प्रेम के लिए मैं तहे दिल से आभारी हूं.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.