Patna: देश में लगातार कोरोना (Corona) के मामले में बढ़ते जा रहे हैं. जिस वजह से मुंबई (Mumbai) जैसे शहर में भी आंशिक लॉकडाउन (Lockdown) लागू कर दिया है. इस महामारी के खतरे की वजह से बिहार (Bihar) के श्रमिक अपने राज्य वापस लौटने लगे हैं. उनके सामने एक बार फिर से पिछली साल की डरावनी यादें सामने आ रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देश की राजधानी दिल्ली (New Delhi) में भी कोरोना (Corona) की दूसरी लहर आ गई है. जिसके बाद बिहार (Bihar) के  मजदूर अपने राज्य वापस लौट रहे हैं.  ये लोग लॉकडाउन (Lockdown) जैसे स्थिति से बचने के लिए पहले ही ट्रेन से वापस लौटने लगे हैं. राजधानी दिल्ली के रेलवे स्टेशन पर लोग अपने परिवार के साथ अपने घर वापस लौटना चाह रहे हैं. कोरोना के खतरे की वजह से वो मास्क लगाकर अस्त व्यस्त तरीके से अपने प्रदेश की ट्रेन पकड़ने में लगे हुए हैं.


ये भी पढ़ें: बिहार में Corona ने तोड़ा रिकॉर्ड! एक साथ 24 IIT के छात्र कोविड पॉजिटिव



 
दिल्ली से बिहार लौटने वाले में श्रमजीवी वर्ग के लोग ज्यादा हैं. वो कोरोना की वजह से किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचना चाहते हैं. ये लोग कोरोना (Corona) के मामले कम होने के बाद रोजगार की तलाश में देश की राजधानी में आए थे. मगर एक बार फिर से उनके रोजगार पर कोरोना (Corona) का असर  देखने को मिलने लगा है.  


ये भी पढे़ंः Patna: कोरोना को लेकर लोगों की सामने आई सोच, कहा-कोरोना है नहीं तो मास्क क्यों?


 


कोरोना (Corona) को लेकर इन लोगों का कहना हैं कि वो अभी भी इस महामारी से डरे हुए हैं, जबकि कुछ लोगों का कहना है कि वो कोरोना की वजह से एक बार फिर से पुराने हालात नहीं देखना चाहते हैं.  दरअसल, पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 1,15,736 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,28,01,785 हो गई है.  वहीं, 630 लोगों की  मौत भी हुई हैं. जबकि बिहार में भी कोरोना के 1080 नए मरीज मिले हैं और 2 लोगों की मौत हो गई है.