Bihar Samachar: इसमे कई एकेडमिक बिल्डिंग भी शामिल है और सभी छात्रों को उसी हॉस्टल में क्वारंटाइन कर दिया गया है. यहां उनका उपचार भी शुरू कर दिया गया है.
Trending Photos
Patna: बिहार में बढ़ते कोरोना (Corona) के मामले में राजधानी पटना से सटे बिहटा भी इसके चपेट में आ गया है. यहां बिहटा के अमहरा स्थित पटना आईआईटी (IIT) कैम्पस में बीटेक (B.Tech) के 24 छात्र कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए. वहीं, एक साथ इतने कोरोना मरीज मिलने के बाद कैम्पस में हड़कंप मच गया. जिसके कारण कैम्पस की एक सप्ताह के लिये ऐकेडमिक सेशन सहित सारी गतिविधियों को बंद किया गया.
ये भी पढे़ंः Patna: कोरोना को लेकर लोगों की सामने आई सोच, कहा-कोरोना है नहीं तो मास्क क्यों?
जानकारी के अनुसार, होली की छुट्टी खत्म होते ही अपने घर से बीटेक के दो छात्र दो दिन पूर्व ही कैम्पस में आये थे. उनकी रिपोर्ट आने के बाद उनके संपर्क में आये करीब 41 छात्रों का जांच कराई गई. जिसमें 24 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस घटनाक्रम के बाद जिस ब्वॉयज हॉस्टल से शिकायत मिली थी. उसे कंटेमेंट जोन बनाकर पूरे इलाके को सैनिटाइज कराया गया.
ये भी पढे़ंः Bihar में बढ़ रहे Corona के मामले, प्रशासन भी नहीं दिख रहा मुस्तैद
बता दें कि इसमें कई एकेडमिक बिल्डिंग भी शामिल है और सभी छात्रों को उसी हॉस्टल में क्वारंटाइन कर दिया गया है. यहां उनका उपचार भी शुरू कर दिया गया है.
इसी सम्बंध में बिहटा प्रखंड बीडीओ विशाल आंनद ने बताया कि आईआईटी (IIT) बिहटा में कुल 500 स्टूडेंट है जिसमे15 छात्र कोरोना पोजेटिव मिले हैं. हालांकि, उन्होंने कहा कि कोरोना पॉजिटिव छात्रों की कल से वैक्सीन लगेगा और वहीं, उन्होंने बताया कि सभी बीटेक के चौथे वर्ष के छात्र है.
(इनपुट-इश्तियाक खान)