रांचीः झारखंड में आजसू पार्टी को बड़ा झटका लगा है. आजसू के केंद्रीय सचिव व रांची विधानसभा प्रभारी ललित नारायण ओझा ने आजसू पार्टी से अपने इस्तीफ़े की घोषणा की. साथ ही आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो पर जमकर निशाना साधा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ललित नारायण ओझा ने कहा कि झारखंड के अस्मिता को और झारखंड निर्माण के उद्देश्य के करीब को पहुचने के लिए पार्टी के अंदर लोकतंत्र पूरी तरह से मर चूका है. आजसू पार्टी झारखंड आंदोलन के रूप में विख्यात हुई लेकिन निर्मल महतो की आत्मा कहरा रही हैं.


झारखंड आंदोलनकारी के भाजन आज जेल में हैं और भ्रष्टाचारी बेल पर हैं. वह कनाडा और अमेरिका का दौरा कर रहा है. पांच विधायक वाले पार्टी के अध्यक्ष झारखंड के मुख्यमंत्री का सपना देखते हैं.  राजकीय कार्यकर्ताओं के मन की बात सरकार के खिलाफ में करते हैं और साढे चार साल के बाद एक गिरिडीह का लोकसभा का सीट लेकर आ जाते हैं.



उन्होंने कहा कि झारखंड की कार्यकर्ता और युवा ठगा हुआ जैसा महसूस कर रहे हैं. सुदेश महतो के पास और आजसू के पास झारखंड को बचाने और बढ़ाने के लिए कोई मुद्दा नहीं है और यह सिर्फ परिवार की पार्टी रह गई है.


वहीं, उन्होंने कहा आजसू सुदेश महतो प्राइवेट लिमिटेड पार्टी कंपनी बनकर रह गई है. यहां पर पद और दायित्व का कोई मतलब नहीं है. यहां केवल आइए और ताली बजाई घर जाइए.