Civil Judge Vacancy 2024: छत्तीसगढ़ में सिविल जजों (जूनियर डिवीजन) के लिए वैकेंसी निकली हैं. अगर आप जज बनने की तैयारी कर रहे हैं तो इस भर्ती के लिए आवेदन कर दें. भर्ती के बारे में डिटेल्स जानकारी आपको यहां मिल जाएगी...
Trending Photos
Chhattisgarh Civil Judge Vacancy 2024: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) की ओर से वैकेंसी निकली है. यह वैकेंसी सिविल जज पदों के लिए हैं. आयोग ने सिविल जज (जूनियर डिवीजन) भर्ती परीक्षा 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. अगर आप कानून के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, तो यह सुनहरा अवसर है. इच्छुक उम्मीदवार psc.cg.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. सिविल जज (जूनियर डिवीजन) भर्ती परीक्षा 2024 से जुड़ी तमाम जरूरी डिटेल्स आप यहां चेक कर सकते हैं.
कितने पदों पर होगी भर्ती?
इस बार सिविल जज (जूनियर डिवीजन) के 57 पदों पर भर्ती की जाएगी. उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कानून (LLB) में बैचलर डिग्री होनी चाहिए.
आयु सीमा:
1 जनवरी 2025 को उम्मीदवार की उम्र 21 से 35 साल के बीच होनी चाहिए.
आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में सरकारी नियमों के तहत छूट दी जाएगी.
आवेदन की लास्ट डेट:
इस भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 24 जनवरी 2025 तय की गई है.
उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म में 25 से 27 जनवरी 2025 के बीच करेक्शन कर सकते हैं.
आवेदन शुल्क:
छत्तीसगढ़ के उम्मीदवार: निःशुल्क
अन्य राज्यों के उम्मीदवार: 400 रुपये
शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है.
चयन प्रक्रिया:
इस भर्ती में चयन प्रक्रिया तीन चरणों में होगी:
प्रारंभिक परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी. इसमें 100 अंकों के 100 प्रश्न होंगे. परीक्षा की अवधि 2 घंटे होगी.
प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा.
अंतिम चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा.
सैलरी और अन्य सुविधाएं
सिविल जज (जूनियर डिवीजन) पद पर चयनित उम्मीदवारों को 77,840 - 1,36,520 रुपये प्रतिमाह सैलरी मिलेगी. इसके अलावा उन्हें आवास, वाहन और अन्य सरकारी सुविधाएं भी दी जाएंगी.
कैसे करें आवेदन?
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाएं.
"Civil Judge Recruitment 2024" के लिंक पर क्लिक करें.
रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन फॉर्म भरें.
डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
आवेदन फॉर्म को जमा करें.
भविष्य के लिए उसका प्रिंटआउट ले लें.