पटना के पॉश इलाके से शराब तस्कर गिरफ्तार, 672 बोतल शराब जब्त
पकड़े गए तीनों लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. इनके पास से बरामद 672 बोतल अंग्रेजी शराब को जब्त कर लिया गया है.
पटना: बिहार में पटना के फुलवारीशरीफ में पुलिस ने रंगे हाथ शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से तो लग्जरी गाड़ी के साथ दो मोटरसाइकिल को भी बरामद किया है.
पकड़े गए तीनों लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. इनके पास से बरामद 672 बोतल अंग्रेजी शराब को जब्त कर लिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार कुल पांच लोग थे जिसमे से दो लोग फरार हो गए.
ये लोग शराब की बोतल गाड़ियों में लादकर ला रहे थे. सीनियर एसपी के आदेश पर बीएमपी 16 के पास पुलिस ने छापेमारी की जिसमें दो लग्जरी गाड़ी और दो मोटरसाइकिल बरामद किया गया. तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया जबकि दो लोग भागने में सफल रहे.
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है इसका मुख्य सरगना कौन है. बहरहाल पुलिस की यह बड़ी कामयाबी है. लेकिन दो थानों के बॉर्डर इलाके में इस तरह के शराब माफियाओं का धंधा लगातार चरम पर है. इसे पुलिस सीमा रेखा के चलते पकड़ पाने में असफल हो जाती है.