रांची: रांची में विधानसभा चुनाव के लिए 12 दिसंबर को मतदान होना है. मतदान को लेकर बुधवार को मतदानकर्मियों को रांची के मोरहाबादी फुटबाल मैदान से रवाना किया जाना है. मतदानकर्मी जिला निर्वाचन पदाधिकारी की उपस्थिति में रवाना होंगे. मतदानकर्मी ईवीएम (EVM) चुनाव सामग्री लेकर रवाना होंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बता दें कि रांची में कुल पांच विधानसभा हैं. इसमें- रांची, सिल्ली, खिजरी, हटिया और कांके की सीट शामिल है. चुनाव को लेकर रांची विधानसभा में कुल 370 बूथ बनाए गए हैं. इसमें कुल मतदाताओं की संख्या 34,6765 है. जिसमें महिला वोटर्स 16,5129 और पुरुष मतदाताओं की संख्या 18,1603 है.


वहीं, सिल्ली विधानसभा में 278 बूथ बनाए गए हैं. इसमें कुल वोटरों की संख्या 20,5648 है. जिसमें महिला मतदाता 10,1375 और पुरुष वोटर्स 10,4271 शामिल हैं.जबकि खिजरी विधानसभा में 413 बूथ बनाए गए हैं. इसमें कुल मतदाताओं की संख्या 33,4640 है. जिसमें महिला मतदाता 16,2257 और पुरुष वोटरों की संख्या 17,2381 है.


इसके अलावा हटिया विधानसभा में 495 बूथ बनाए गए हैं. हटिया में कुल मतदाताओं की संख्या 44,6372 है. इसमें महिला वोटर्स 21,5478 और पुरुष मतदाता 23,0871 शामिल हैं. कांके विधानसभा में 483 बूथ बनाए गए हैं. इस विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 41,4012 है. कांके में महिला वोटरों की संख्या 19,8677 और पुरुषों वोटरों की संख्या 21,5330 है.


बता दें कि रांची विधानसभा में कुल 13 मॉडल बूथ भी बनाए गए हैं. सिल्ली में 25, खीजरी- 43, रांची-13 हटिया- 62 और कांके- 65 मॉडल बूथ बनाए गए हैं. इसके साथ ही रांची में 2, हटिया में 11 और कांके में 8 महिला बूथ बनाए गए हैं.