पहले घर को लगाई आग, फिर 4 साल के बेटे को कुएं में फेंक ले ली जान, गुस्से में शख्स बना शैतान
कुएं में डालने से मासूम बच्चा अभिजीत कुजूर की मौके पर ही मौत हो गई. पुत्र अभिजीत कुजूर को कुएं में डालने से पहले विक्षिप्त समीर कुजूर ने अपने ही घर को आग के हवाले कर दिया और पूरा घर जलकर राख हो गया
Gumla: संतान के लिए मां-बाप को सैकड़ों जतन उठाते तो आपने अक्सर देखा सुना है पर इस कलयुगी दौर में एक पिता द्वारा अपने ही 4 वर्षीय पुत्र को कुएं में डाल कर मार डालने की घटना आपने शायद ही सुनी हो. गुमला के परमवीर अल्बर्ट एक्का प्रखण्ड अंतर्गत जारी गांव में विक्षिप्त समीर कुजूर ने अपने ही चार वर्षीय बेटा अभिजीत कुजूर को सोमवार रात लगभग 8 बजे कुएं में डाल दिया और खुद भी कुएं में कूद गया.
कुएं में डालने से मासूम बच्चा अभिजीत कुजूर की मौके पर ही मौत हो गई. पुत्र अभिजीत कुजूर को कुएं में डालने से पहले विक्षिप्त समीर कुजूर ने अपने ही घर को आग के हवाले कर दिया और पूरा घर जलकर राख हो गया. साथ ही घर में रखे सभी सामान, कपड़ा, धान, बक्सा भी जलकर राख हो गया.
यह भी पढ़ें:- Gumla News: CRPF और माओवादियों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली घायल
मिली जानकारी के अनुसार विक्षिप्त समीर कुजूर अपने घर को आग के हवाले करने के बाद अपने बेटे अभिजीत कुजूर को अपने ससुराल (जारी) से उठाया. साथ ही अपने साथ एक टांगी भी लिया और अपने ससुराल के आंगन के बगल में बने कुएं की ओर गया. ग्रामीण भी उसके पीछे गये तब विक्षिप्त समीर कुजूर ने ग्रामीणों से कहा कि इधर मत आओ नहीं तो कुएं में मै और मेरा बेटा कूद जाएंगे.
यह कहते सुन ग्रामीण रूक गये. गांववाले देखते ही रहे कि विक्षिप्त समीर कुजूर ने अपने बेटे को कुएं में डाल दिया और साथ में खुद भी उसी कुएं में कूद गया. ग्रामीण तुरंत कुएं में घुस कर बच्चे को निकालने गए लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो गई. इसकी सूचना ग्रामीणों ने सीसी करमटोली के मुखिया दिलीप बड़ाईक को आज मंगलवार की अहले सुबह दी तो मुखिया ने तुरंत थाना प्रभारी नरेन्द्र कुमार शर्मा को सूचना दी.
यह भी पढ़ें:- गुमला: PLFI के नक्सली ने किया आत्मसमर्पण, अजय गोप हत्याकांड की सुलझी गुत्थी
सूचना पाते ही थाना प्रभारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में करते हुए पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया. बच्चे की मौत से उनके परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस संबंध में जब थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा से पूछा गया तो उन्होने कहा कि सनहा दर्ज कर लिए गया है और समीर कुजूर को गिरफ्तार कर लिया गया है. कागजी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद जेल भेज दिया जाएगा.
इनपुट:- रणधीर निधि