Gumla News: CRPF और माओवादियों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली घायल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar844670

Gumla News: CRPF और माओवादियों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली घायल

Gumla Crime News: पुलिस के अनुसार मुठभेड़ में एक नक्सली को गोली लगने की भी सूचना है. नक्सली अपने घायल साथी को अपने साथ ले गए है जिसके बाद देर शाम तक पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया है. 

 

गुमला पुलिस सीआरपीएफ और नक्सलियों के बीच मुठभेड़. (फाइल फोटो)

Gumla: गुमला के चैनपुर प्रखण्ड के कुरूमगढ़ थाना क्षेत्र के कोचा गानी जंगल मे गुमला पुलिस और CRPF का भाकपा माओवादी सबजोनल कमांडर बुधेध्वर उराव के साथ  2 घण्टे तक मुठभेड़ हुई.  बुधेध्वर उराव के ऊपर 15 लाख का इनाम था. इस 2 घंटे की मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने मओवादियों के मिनी कैंप को ध्वस्त कर दिया है. पुलिस ने नक्सलियों के तीन आईडी बम सहित कई सामान बरामद किए हैं. 

पुलिस के अनुसार मुठभेड़ में एक नक्सली को गोली लगने की भी सूचना है. नक्सली अपने घायल साथी को अपने साथ ले गए है, जिसके बाद देर शाम तक पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया है.  इस दौरान SP हरदीप पी जनार्दन ने बताया कि कोचागानी जंगल में 15 लाख रुपए का इनामी नक्सली बुद्धेश्वर उरांव अपने दस्ते के साथ रुका हुआ था. पुलिस को इसकी गुप्त सूचना मिली. इसके बाद CRPF की टीम और गुमला पुलिस का संयुक्त ऑपरेशन चला, इस दौरान जंगल में घुस सभी नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. वहीं, जवाबी कार्रवाई में पुलिस को अपने पर भारी होता देख नक्सली जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे.

ये भी पढ़े-Gopalganj News: घर पर बोला जा रहा हूं कोचिंग, घंटों बाद आए फोन से परिवार में मची खलबली 

जानकारी के अनुसार, पुलिस और भाकपा माओवादी आमने-सामने थे. माओवादी बुद्धेश्वर उरांव का दस्ता पहले से ही ऊंचे घने जंगल पर अपना डेरा डाले बैठा था. पुलिस को पहुंचने की सूचना पर जवान और माओवादियों के बीच 2 घंटे तक मुठभेड़ चली, जिसमें कई राउंड गोली चली. हालांकि, किसी जवान के हताहत होने की सूचना नहीं है लेकिन नक्सलियों को गोली लगने की बात सामने आ रही है. घायल नक्सली को उसके साथी अपने साथ ले गए है.

(इनपुट-रणधीर)