Bihar Flood: बिहार में बाढ़ की स्थिति 5 अक्टूबर, 2024 दिन शनिवार को भी गंभीर बनी रही, क्योंकि कई नदियां अब भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. जल संसाधन विभाग (WRD) ने अपने बुलेटिन में कहा कि कोसी, गंडक, बागमती, बूढ़ी गंडक और गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. इसमें कहा गया है कि कर्मचारी अलर्ट पर हैं और संवेदनशील स्थलों पर बाढ़ सुरक्षा कार्य किए जा रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अधिकारियों ने कहा कि पिछले महीने से राज्य के 38 जिलों में से 30 में आई बाढ़ से 40 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. उन्होंने कहा कि सबसे अधिक प्रभावित जिलों में पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, अररिया, किशनगंज, गोपालगंज, शिवहर, सीतामढ़ी, सुपौल, मधेपुरा और मुजफ्फरपुर शामिल हैं. 


आपदा प्रबंधन विभाग (डीएमडी) ने कहा कि सितंबर के तीसरे सप्ताह में गंगा के जलस्तर में वृद्धि के कारण आई बाढ़ से 28.34 लाख लोग प्रभावित हुए. इसमें कहा गया है कि दूसरे चरण में, नेपाल से गंडक, कोसी, बागमती, महानंदा, कमला बलान और कई अन्य नदियों में भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने के कारण आई बाढ़ से कुल 16.68 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. 


यह भी पढ़ें:जब टेलीफोन एक्सचेंज में नौकरी वाला बन गया था बिहार का सीएम, दिलचस्प है कहानी


राजस्व मंत्री और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने सहरसा में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. वह महिषी क्षेत्र में एक राहत शिविर में भी गये और वहां लोगों को दिए जा रहे भोजन की गुणवत्ता का निरीक्षण किया. जायसवाल ने राहत और पुनर्वास कार्यों का भी जायजा लिया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि मैंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि बाढ़ प्रभावित लोगों को उच्च गुणवत्ता वाला भोजन और हर संभव मदद मिले.


इनपुट: भाषा 


यह भी पढ़ें:बॉलीवुड को पवन सिंह पसंद हैं! आई नहीं के बाद चुम्मा, मचा कर रखा है बवाल


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!