Bihar Lok Sabha Election 2024: देश में चल रहे लोकसभा चुनाव में अब तक दो चरण की वोटिंग हो चुकी है. अब 7 मई को तीसरे चरण की वोटिंग होनी है. तीसरे चरण की वोटिंग के चलते आज यानी 5 मई को चुनाव प्रचार थम जाएगा. तीसरे चरण में बिहार की 5 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इस चरण में झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया में मतदान होगा. इस चरण में कुल 54 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 51 पुरुष और तीन महिलाएं हैं. सुपौल में सबसे ज्यादा 15 और मधेपुरा में सबसे कम 8 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाने के लिए चुनावी मैदान में उतरे हैं. इसके अलावा झंझारपुर में 10, अररिया में 9 और खगड़िया में 12 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किस सीट पर किसके बीच महामुकाबला?


लोकसभा सीट एनडीए प्रत्याशी महागठबंधन
झंझारपुर रामप्रीत मंडल (जेडीयू) सुमन महासेठ (वीआईपी)
सुपौल दिलेश्वर कामत (जेडीयू) चंद्रहास चौपाल (राजद)
अररिया प्रदीप कुमार सिंह (बीजेपी) शहनवाज आलम (राजद)
मधेपुरा दिनेश चंद्र यादव (जेडीयू) कुमार चंद्र दीप (राजद)
खगड़िया राजेश वर्मा (लोजपा-रामविलास) संजय कुमार (सीपीएम)

 



इस चरण में सभी पांचों सीटों के कुल 98 लाख 60 हजार 397 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 51 लाख 29 हजार 473 पुरुष तो 47 लाख 30 हजार 602 महिला मतदाता और 322 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं. 2,716 मतदाता ऐसे हैं जो अपनी जिंदगी में 100 दिवालियां देख चुके हैं, जबकि 1 लाख 45 हजार 482 वोटर पहली बार वोट डालने वाले हैं. मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है. चुनाव आयोग के मुताबिक, तीसरे चरण के मतदान में 11,818 बैलेट यूनिट, 11,818 कंट्रोल यूनिट और 12,861 वीवीपैट इस्तेमाल होंगे. प्रति बूथ 1001 मतदाताओं के मतदान की व्यवस्था है. 32 बूथों का प्रबंधन महिलाएं संभालेंगी. 45 मॉडल बूथ बनाए गए हैं.