Bihar Crime: बिहार पुलिस ने इंटरनेशनल किडनैपर राजन मांझी को नेपाल से गिरफ्तार किया है. राजन मांझी पर आरोप है वह भारतीय कारोबारियों का अपहरण करके नेपाल ले जाता था. वह से फिरौती वसूलता था. मिली जानकारी के अनुसार, राजन मांझी नेपाल से अपना गैंग चलता था. पुलिस ने मुख्य सरगना राजन मांझी को नेपाल के विराटनगर के कंचनबाड़ी से गिरफ्तार गया है. यह गिरफ्तारी नेपाल की मोरंग पुलिस और महोत्तरी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में की गई है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार राजन मांझी भारतीय व्यवसायियों का अपहरण कर नेपाल ले जाने और फिरौती मांगने समेत अन्य आपराधिक गतिविधियों में शामिल है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीतामढी-सोनवर्षा से दर्जनों अपहरण 
पुलिस कार्यालय में दर्ज आपराधिक रिकॉर्ड के अनुसार, दिसंबर महीने में राजन मांझी ने सीतामढी जिले के सोनवर्षा बाजार के दो कारोबारियों का किडनैप कर लिया था. इसके बाद उन्हें नेपाल ले गया. जहां से फोन के जरिए फिरौती की मांग की. जिस फोन से फिरौती मांगी गई थी. वह आवाज राजन मांझी से मिल रही थी. जिला पुलिस कार्यालय महोत्तरी के पुलिस प्रवक्ता डीएसपी दिलीप कुमार गिरि के अनुसार 30 दिसंबर को राजन ने सोनवर्षा बाजार से 34 वर्षीय ईंट भट्ठा व्यवसायी अभिषेक कुमार का फिर अपहरण कर लिया और नेपाल ले गया.


तीन करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई थी
राजन ने अभिषेक को रिहा करने के लिए 3 करोड़ रुपये की मांग की थी। लेकिन जब तीन करोड़ रुपये की फिरौती नहीं दी गयी तो आखिरकार दस दिनों के बाद अपहरणकर्ता ने सरलाही जिले के संग्रामपुर में नेपाल-भारत सीमा के पास 50 लाख भारतीय रुपये की फिरौती लेकर अभिषेक को मुक्त कर दिया.


सोनवर्षा के दवा व्यवसायी कामेश्वर राय को भी 2 दिसंबर को अपहरण कर नेपाल ले जाया गया था. अपहर्ताओं ने 30 लाख रुपये की फिरौती लेकर 7 दिसंबर को महोत्तरी जिले के शम्सी से उन्हें मुक्त कर दिया था. नेपाल के विराटनगर में भी राजन मांझी पर एक दर्जन किडनैप और अन्य आपराधिक केस दर्ज हैं.


यह भी पढ़ें:Madhepura Crime: JDU नेता के बेटे को अपराधियों ने सरेआम मारी गोली, हालत गंभीर


नेपाल की खुफिया एजेंसी सतर्क थी
पुलिस के मुताबिक, भारतीय कारोबारियों और हाईप्रोफाइल परिवारों के सदस्यों को लगातार अगवा कर नेपाल ले जाने की सूचना पर नेपाल की खुफिया एजेंसी सेंट्रल रिसर्च ब्यूरो की एक टीम जांच में जुटी थी. पुलिस के अनुसार, बेहद खतरनाक क्रिमिनल्स की लिस्ट में शामिल राजन मांझी को मोरंग पुलिस ने विराटनगर में होने की खबर पर कंचनबाड़ी के एक होटल से गिरफ्तार किया था.