Bihar Lok Sabha Chunav Highlights: बिहार में तीसरे चरण की वोटिंग खत्म, 5 सीटों का जानिए मतदान प्रतिशत
Bihar Lok Sabha Election 2024: तीसरे चरण में बिहार की चरण में झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. इस चरण में कुल 54 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 51 पुरुष और तीन महिलाएं हैं.
Bihar Lok Sabha Chunav Phase 3 Voting Live: देश में चल रहे लोकसभा चुनाव में अब तक दो चरण का मतदान संपन्न हो चुका है. आज (मंगलवार, 7 मई) को तीसरे चरण की वोटिंग होनी है. तीसरे चरण में बिहार की 5 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. इस चरण में झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया में मतदान जारी है. प्रचंड गर्मी और लू के थपेड़ों को देखते हुए चुनाव आयोग ने सभी पोलिंग बूथ पर पीने के ठंडा पानी के अलावा ओआरएस की सुविधा उपलब्ध कराने का ऐलान किया है. बूथ पर अपनी बारी का इंतजार कर रहे मतदाताओं को धूप और गर्मी से बचाने के लिए शामियाना भी लगाया जाएगा. बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को देखते हुए सभी 5 लोकसभा क्षेत्रों में 13 चलंत मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इस चरण में मतदान ड्यूटी में लगे दो कर्मियों की मौत हो गई है. हम हर एक लोकसभा सीट पर हो रही वोटिंग का लगातार अपडेट देते रहेंगे.
नवीनतम अद्यतन
Bihar Lok Sabha Chunav Phase 3 Voting Live: बिहार के पांच लोकसभा सीट पर 6 बजे तक मतदान प्रतिशत
सुपौल 62 प्रतिशत मतदान हुआ. अररिया में 62.50 % मतदान हुआ. मधेपुरा में 61.00 % मतदान हुआ. खगड़िया में 58.00 प्रतिशत मतदान हुआ. झंझारपुर में 55.50 फीसदी. कुल फीसदी 59.80 फीसदी. इसमें और अपडेट हो सकता है जो मतदाता कतार में लगे है उनका डाटा बाद में आयेगा.
Bihar Lok Sabha Chunav Phase 3 Voting Live: शाम 5 बजे तक बिहार में रिकॉर्ड 56.01 प्रतिशत मतदान
शाम 5 बजे तक बिहार में रिकॉर्ड 56.01 प्रतिशत मतदान, झंझारपुर- 53.29 फीसदी वोटिंग. सुपौल में 58.91 प्रतिशत. अररिया में 58.57 प्रतिशत वोटिंग. मधेपुरा में 54.92 प्रतिशत, तो खगड़िया में 54.35 फीसदी मतदान हुआ.
Bihar Lok Sabha Chunav Live: अररिया में 5 बजे तक मतदान
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत हो रही वोटिंग में अररिया में शाम पांच बजे तक 58.69 फीसदी मतदान हुआ है.
Bihar Lok Sabha Chunav Phase 3 Voting Live: बिहार के पांच लोकसभा सीट में मतदान का 3 बजे तक
सुपौल 48.36 प्रतिशत मतदान हुआ. अररिया में 48.98% मतदान हुआ. मधेपुरा में 46.59 % मतदान हुआ. खगड़िया में 46.65 प्रतिशत मतदान हुआ. झंझारपुर में 42.94 फीसदी कुल फीसदी 46.69 फीसदी.
गढ़वा जिला समाहरनालाय में पोस्टल बैलेट से मतदान शुरू
गढ़वा जिला समाहरनालाय में मंगलवार को पोस्टल बैलेट से मतदान शुरू हुआ. पोस्टल बैलेट से यह मतदान सात मई से नौ मई तक चलेगा. इस दौरान समाहरणालय मे दो सौ 50 मतदाताओं को जिसमें अधिकारी, पदाधिकारियों, मीडियाकर्मी और कर्मचारियों को मतदान करना है. जिला समाज कल्याण शाखा को मतदान केंद्र बनाया गया है. मौके पर एआरओ सह पोस्टल बैलेट के नोडल पदाधिकारी विजय कुमार ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला समाहरणालय में पोस्टल बैलेट से चुनाव सात मई से शुरू किया गया है. समाज कल्याण विभाग को मतदान केंद्र बनाया गया है जो नौ मई तक चलेगा. अभी तक कुल एक सौ 20 लोगों ने मतदान किया है. उन्होंने अपील भी किया जो लोग मतदान अभी नहीं किए है वो इन दो दिनों के अंदर अपना मतदान कर लें.
Bihar Lok Sabha Chunav 2024: दोपहर 01 बजे तक 36.69 फीसदी हुआ मतदान
सुपौल- 38.58 प्रतिशत
अररिया- 37.09%
मधेपुरा- 36.84%
खगड़िया- 36.02 प्रतिशत
झंझारपुर- 34.94 फीसदीBihar Lok Sabha Chunav 2024: वोट डालने के लिए इंग्लैंड से आई तेजस्विनी
खगड़िया में लोकसभा चुनाव को लेकर युवा मतदाताओ में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. यहां एक युवा वोटर तेजस्विनी इग्लैंड से वोट डालने के लिए वापस आई है. तेजस्विनी ने खगड़िया के गोगरी बूथ पर अपने परिवार के साथ जाकर वोट डाला. इस दौरान उसने अन्य मतदाताओं से भी अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए वोटिंग करने की अपील की.
Bihar Lok Sabha Chunav 2024: 11 बजे तक 24.41 फीसदी हुआ मतदान
सुपौल- 25.98 प्रतिशत
अररिया- 25.97%
मधेपुरा- 23.31%
खगड़िया- 24.49%
झंझारपुर- 22.39%Bihar Lok Sabha Chunav 2024: अररिया में चुनावी ड्यूटी पर लगे होमगार्ड जवान की मौत
अररिया में चुनावी ड्यूटी पर कार्यरत होमगार्ड जवान की हार्ट अटैक से मौत हो गई. ये घटना पलासी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पर बने बूथ पर हुई. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
Bihar Lok Sabha Chunav 2024: JDU राज्यसभा सांसद संजय झा ने झंझारपुर में डाला अपना वोट
जेडीयू के राज्यसभा सांसद संजय झा ने झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र में अपना वोट डाला. मतदान करने के बाद उन्होंने मीडिया से भी बात की और जनता से भी मतदान जरूर करने की अपील की. इस दौरान विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में अपने अधिकार के लिए सभी लोग वोट करते हैं. उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण साफ दिख रहा है. आधी आबादी मजबूत हुई है, जिसके कारण आज महिलाएं अपनी आवाज उठा रही हैं और जमकर वोट भी कर रही हैं. नौकरी देने के सवाल पर संजय झा ने कहा कि तेजस्वी यादव कुछ भी बोल सकते हैं. सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री होते हैं. तेजस्वी पर हमला करते हुए जेडीयू सांसद ने कहा कि नीतीश कुमार ने अपने 17 साल के शासन में काफी काम किया लेकिन राजद ने अपने 15 साल के शासन में क्या काम किया. तेजस्वी यादव यह नहीं बता रहे हैं कि वह अपने पास 5 विभाग रखे हुए थे.
Bihar Lok Sabha Chunav 2024: अररिया में EVM खराब, 20 मिनट रुकी वोटिंग
अररिया के आजाद एकेडमी केंद्र संख्या 207 में ईवीएम में गड़बड़ी की खबर सामने आई है. ईवीएम में दिक्कत आने के कारण 20 मिनट तक मतदान रोकना पड़ा. ईवीएम को सही करने के बाद फिर से वोटिंग शुरू हो चुकी है.
Bihar Lok Sabha Chunav 2024: सुबह 9 बजे तक 10.03% हुई वोटिंग
पहले 2 घंटे की वोटिंग का आंकड़ा जारी कर दिया गया है. सुबह 9 बजे तक सुपौल में सबसे ज्यादा 11.41 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं झंझारपुर में कुल 7 फीसदी मतदान हुआ. अररिया में 10.97 फीसदी तो वहीं मधेपुरा में 10.71% मतदान हुआ. खगड़िया में 10.41 प्रतिशत लोगों अपना वोट डाला.
Bihar Lok Sabha Chunav 2024: सुपौल में बूथ पर मतदान कर्मी की मौत से हड़कंप
सुपौल लोकसभा सीट पर मतदान के दौरान बड़ी घटना घटी है. यहां मतदान ड्यूटी पर तैनात एक शिक्षक की मौत हो गई है. यह घटना सुपौल के चांदपीपर पंचायत के मनरेगा भवन में बने मतदान केंद्र पर घटी है. मृतक की पहचान पीआरएलएन + 2 हाई स्कूल रतनपुर मे पदस्थापित शिक्षक शैलेंद्र कुमार के रूप में की गई है. जानकारी के मुताबिक, मृतक शिक्षक शैलेंद्र कुमार की मतदान केंद्र पर अचानक से तबियत बिगड़ी और वह गिरकर बेहोश गए. आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
Bihar Lok Sabha Chunav 2024: आदर्श मतदान केंद्र पर मतदाताओं को दी जा रही खास सुविधा
सुपौल लोकसभा सीट में सदर बाजार के बबूजन विशेश्वर बालिका विद्यालय के मतदान केंद्र संख्या 143 और 144 को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है. जिसे न सिर्फ आकर्षक ढंग से सजाया गया है बल्कि यहां मतदाताओं को अतिरिक्त सुविधाएं भी दी जा रही है. शुद्ध पानी, लस्सी से मतदाताओं का स्वागत किया जा रहा है. इसके अलाव उनके बैठने की समुचित व्यवस्था की गई है. एलईडी स्क्रीन लगाकर मतदान के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है. कुल मिलाकर मतदाताओं को किसी तरह की असुविधा नहीं हो, इसका विशेष ख्याल रखा जा रहा है. मालूम हो की जिले भर में कुल 26 मॉडल मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
Bihar Lok Sabha Chunav 2024: मधेपुरा में डीएम विजय प्रकाश मीणा ने वोट डाला
मधेपुरा में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुका है. डीएम विजय प्रकाश मीणा ने अपने परिवार के साथ मधेपुरा जिला मुख्यालय के जगजीवन आश्रम स्थित आदर्श मतदान बूथ पर जाकर मतदान किया. इस दौरान डीएम विजय प्रकाश मीणा ने बताया कि हम अपने परिवार के साथ जिले में पहला मतदान किया है. उन्होंने सभी से मतदान जरूर करने की अपील की. शांतिपूर्ण व भयमुक्त मतदान के लिए पूरे लोक सभा क्षेत्र में करीब 30 बटालियन पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है. बता दें कि मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र में इस बार मतदाताओं की संख्या 20 लाख 73 हजार 587 है, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 10 लाख 74 हजार 243 है और महिला मतदाता 9 लाख 96 हजार 852 हैं. थर्ड जेंडर मतदाता की संख्या 50 है. 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या 16 हजार 180 है. वहीं पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं की संख्या 27 हजार 805 रुपए है.
Bihar Lok Sabha Chunav 2024: खगड़िया में सुबह से पोलिंग बूथ पर लगी कतार
खगड़िया में लोकसभा चुनाव को लेकर लोगों मे खासा उत्साह नजर आ रहा है. अपनी सरकार चुनने के लिए सुबह से ही वोटर मतदान करने के लिए बूथ पर पहुंच रहे हैं. इसके चलते बूथ पर लंबी-लंबी कतार देखी जा रही है. बता दें कि खगड़िया लोकसभा क्षेत्र में 18 लाख 40 हजार से ज्यादा मतदाता आज अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. इस सीट पर 12 उम्मीदवार मैदान में हैं. इस लोकसभा क्षेत्र के 547 बूथ को क्रिटिकल घोषित किया गया है, जहां से लगातार वेव कास्टिंग की जा रही है.
Bihar Lok Sabha Chunav 2024: बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने वोट डाला
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में बिहार की 5 लोकसभा सीट पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है. सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर लंबी-लंबी कतारें नजर आ रही हैं. इसी कड़ी में बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन मतदान करने पहुंचे हैं.
Bihar Lok Sabha Chunav 2024: पहली बार एयर एंबुलेंस की सुविधा मिलेगी
चुनाव आयोग की ओर से इस बार पहली बार एयर एंबुलेंस की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है. सुपौल के डीएम कौशल कुमार ने बताया कि चुनाव के दौरान किसी की तबियत बिगड़ने पर विशेष परिस्थिति में इसकी जरूरत महसूस होने पर मरीज को एयर लिफ्ट करके उपचार हेतु समुचित जगह तक पहुंचाया जा सकेगा. सोमवार (06 मई) की शाम वीरपुर हवाई अड्डे पर एयर एम्बुलेंस पहुंच चुकी है. यह चुनाव समाप्त होने के बाद 08 मई को वापस चली जाएगी.
Bihar Lok Sabha Chunav 2024: कुल 9848 मतदान केंद्र बनाए गए
चुनाव आयोग की ओर से सभी 5 लोकसभा क्षेत्र में कुल 9848 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें ग्रामीण क्षेत्रों में 8,777 जबकि शहरी क्षेत्र में 1,056 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें झंझारपुर में 2,037 सुपौल में 1,895 अररिया में 2,004 मधेपुरा में 2,047 और खगड़िया में 1,865 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को देखते हुए 13 चलंत मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
Bihar Lok Sabha Chunav 2024: 98 लाख से ज्यादा वोटर करेंगे मतदान
इस चरण की सभी पांचों सीटों के कुल 98 लाख 60 हजार 397 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 51 लाख 29 हजार 473 पुरुष तो 47 लाख 30 हजार 602 महिला मतदाता और 322 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं. 100 साल से ज्यादा उम्र के मतदाताओं की संख्या 2,716 है. वहीं 1 लाख 45 हजार 482 वोटर पहली बार वोट डालने वाले हैं.
Bihar Lok Sabha Chunav 2024: EVM में बंद होगी 54 उम्मीदवारों की किस्मत
इस चरण में कुल 54 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 51 पुरुष और तीन महिलाएं हैं. सुपौल में सबसे ज्यादा 15 और मधेपुरा में सबसे कम 8 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाने के लिए चुनावी मैदान में उतरे हैं. इसके अलावा झंझारपुर में 10, अररिया में 9 और खगड़िया में 12 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा.