Bihar News: 5 जनवरी, 2025 रविवार की रात बिहार के कटिहार जिले में आसमान से एक पत्थर का टुकड़ा गिरा. इस घटना की चर्चा पूरे जिले में हो रही थी. स्थानीय लोग कह रहे थे कि उलका पिंड गिरा है. वहीं, इस बीच 7 जनवरी, 2025 मंगलवार की सुबह-सुबह बिहार के कई हिस्सों में भूकंप आ गया. भूकंप आने से लोग डर गए. आसमान से पत्थर गिरने के तीसरे दिन ही प्रदेश में भूकंप के झटके महसूस होने से लोग कई तरह की चर्चाएं करने लगे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कटिहार में आसमान से गिरे पत्थर के टुकड़े और बिहार के कई हिस्सों में आए भूकंप की घटना को जोड़ रहे हैं. इसकी वजह भी बता रहे हैं. लोगों का कहना है कि जो पत्थर आसमान से गिरा है, वह सादे रंग एक छोटा टुकड़ा (25 ग्राम के करीब) पत्थर का टुकड़ा है. इससे धुआं उठ रहता है. पानी की कटोरी में लाल हो जाता है और कपड़े पर रखो तो आग पकड़ लेता है! 


कटिहार में गिरा इस जगह गिरा 'चमत्कारी' पत्थर!
कटिहार जिले के मनिहारी नगर के वार्ड दस स्थित बासु सिंह के घर पर आसमान से पत्थर का टुकड़ा रविवार की देर रात 10 बजे के करीब गिरा था. हर कोई उलका पिंड कहकर इसकी चर्चा कर रहा है. हालांकि, इसके कोई ठोस प्रमाण किसी के पास नहीं है. बावजूद दिनभर उलका पिंड गिरने की चर्चा इलाके में होती रही. 


​यह भी पढ़ें:Why do Earthquakes: भूकंप क्यों आते हैं, क्या आपको पता है? नहीं तो यहां जानें


बिहार के इन जिलों में आया भूकंप
बिहार में 7 जनवरी, 2025 दिन मंगलवार की सुबह-सुबह लोग उस वक्त कांप उठे, जब उन्हें भूकंप के झटके महसूस हुए. बिहार की राजधानी पटना, सुपौल, मधुबनी और अरिया से लेकर मुजफ्फरपुर तक कई जिलों में धरती हिल गई. सुबह-सुबह झटके लगने से लोग अचानक नींद से जग गए. कई जगहों पर तो लोग डर के मारे अपने घरों के बाहर भी आए. फिलहाल, किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है. हालांकि, ZEE Bihar Jharkhand इन दोनों घटना के आपस में संबंध होने की पुष्टि नहीं करता है.


यह भी पढ़ें:कटिहार में आसमान से गिरा 'चमत्कारी' पत्थर, क्या है हकीकत? तस्वीरों में देखिए


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!