Arwal Road Accident: बिहार के अरवल जिले में हुए सड़क हादसे में पटना पुलिस के एक ASI का निधन हो गया. बताया जा रहा है कि अरवल जिले के कलेर थाना क्षेत्र के राजपुरा ईंट-भट्ठा के पास तेज रफ्तार से आ रही बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई. बाइक पर सवार एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दूसर गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना कलेर थाने को दी. कलेर थाने की पुलिस ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कलेर भर्ती करवाया. जहां के चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान दाउदनगर थाना क्षेत्र के चौरी गांव निवासी शम्स आलम के रूप में हुई. मृतक पटना में कंकड़बाग यातायात थाने में एएसआई के पद पर तैनात था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं हालत गंभीर होने पर चौरी निवासी इरशाद खान को चिकित्सकों ने सदर अस्पताल अरवल रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार दोनों बाइक सवार मां की तबीयत खराब होने की सूचना पर घर दाउदनगर जा रहे थे. जैसे ही राजपुरा ईंट भट्ठा के समीप मुड़ने लगे तो बाइक अनियंत्रित हो गई. बाइक सड़क की ओर मुड़ने की बजाए सीधे नीचे गड्ढे में जा गिरी. हादसे के बाद घायल की चीख सुनकर राहगीर घटनास्थल की ओर दौड़े और पुलिस को सूचना दी. मृतक एएसआई शम्स आलम पटना के कंकड़बाग यातायात थाने में कार्यरत थे. वह अपनी मां की तबीयत खराब होने पर घर आ रहे थे.


ये भी पढ़ें- कहीं दामाद की पिटाई से ससुर की मौत, कहीं रंगदारी लेने आए बदमाशों संग मॉब लिंचिंग


उधर रविवार को खगड़िया जिले में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलटने से 3 महिलाओं की मौत हो गई और 2 महिलाओं समेत 4 अन्य घायल हो गए थे. महेशखूंट पुलिस थाना के प्रभारी धनंजय कुमार ने बताया कि यह घटना राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर चौधा गांव के पास हुई थी. थाना प्रभारी ने बताया कि दुर्घटना उस समय हुई जब ट्रैक्टर ट्रॉली को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिसके बाद चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया. ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई. इस हादसे में ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार कई लोग उसके नीचे दब गए. 3 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!